Skip to main content

Posts

Showing posts with the label terrorist

मोदी साहब हम पर चढ़े हुए हैं, हमारी कोई इज्जत है क्या?-- परवेज मुशर्रफ

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार  पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्‍तान की मौजूदा कूटनीति की कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि पाकिंस्‍तान की निष्क्रिय कूटनीति के कारण ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चढ़े हुए हैं। मुशर्रफ ने लश्‍कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन के तौर पर स्‍वीकार करने के फैसले की भी बेतुका बताया है। पूर्व सैन्‍य शासक ने कहा कि वह पाकिस्‍तान वापस जाकर मुकदमों का सामना करेंगे। मुशर्रफ ने इससे पहले हाफिज सईद की तारीफ की थी। परवेज मुशर्रफ ने एक साक्षात्‍कार में इस्‍लामाबाद की मौजूदा कूटनीति की आलोचना की है। उन्‍होंने कहा, ‘अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पाकिस्‍तान का सम्‍मान नहीं किया जा रहा है। आप बताइए अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर हमारी कोई इज्‍जत है? वैश्विक कूटनीति में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्‍तान पर पूरी तरह हावी हैं। वह हमारे सिर पर चढ़े हुए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर पाकिस्‍तान पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया है। पाकिस्‍तानी नेता लगातार निष्क्रिय कूटनीति कर रहे हैं। भारत ने लश्‍कर को संयुक्‍त राष्‍ट्र और अमेरिका से आतंकी संगठन घोषित करवा दिया है, ले...

3 फुट के आतंकी नूर को सेना ने मार गिराया

सम्बूरा इलाके में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद  का वॉन्टेड टेररिस्ट नूर मोहम्मद तांत्रेय मारा गया। घाटी में सेना और सुरक्षाबल आतंकियों का चुन-चुनकर सफाया कर रहे हैं. ऐसे में दक्षिणी कश्मीर में जैश ए मोहम्मद का एक 3 फीट का आतंकी मार गिराया है. इसका नाम नूर मोहम्मद तांत्रेय है. यह आतंकी भले ही कद में 3 फीट का हो. लेकिन इसने कश्मीर में कई बड़े आतंकी हमले किये थे. पुलवामा के सम्बूरा इलाके में मंगलवार को हुए एनकाउंटर में सिक्युरिटी फोर्सेस को इसे मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई. यह आतंकी श्रीनगर एयरपोर्ट पर मौजूद बीएसएफ कैम्प पर इसी साल हुए हमले के बाद से वॉन्टेड था. वह एक आतंकी मामले में 2003 में दोषी करार दिया जा चुका था. 2015 में उसे पेरोल मिला. उसके बाद फरार हो गया और फिर जैश से जुड़ गया. 3 फीट थी लम्बाई 47 साल के इस जैश के आतंकी की लंबाई सिर्फ 3 फीट थी. सिक्युरिटी फोर्सेस ने उसके खिलाफ ऑपरेशन दिसंबर 25 की रात शुरू किया था. उसकी कई मामलों में तलाश थी पुलिस सूत्रों ने बताया कि तांत्रेय का मारा जाना एक अहम कामयाबी है. पुलिस के मुताबिक, तांत्रेय के बारे में क्रैक टीम...

मोदी की हत्‍या की साजिश रचने वाला लश्‍कर आतंकी फिर से गिरफ्तार

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार  एक कहावत है "जाको राखो साईयाँ, मार सके न कोय" नरेन्द्र मोदी पर शत-प्रतिशत चरितार्थ होती है। इनके मुख्यमन्त्री कार्यकाल से लेकर आज तक इनकी जीवन लीला पर पूर्णविराम लगाने की पता नहीं, कितनी योजनाएँ बनी, परमपिता परमेश्वर की कृपा से समस्त योजनाएँ निष्फल होती जा रही हैं। 2014 चुनाव पूर्व बिहार रैली के दौरान गाँधी मैदान में किस तरह से बम पटाखों की भांति फोड़े जा रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने मोदी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन मोदी ने यह कहकर "लाखों में जनता मुझे सुनने आयी है", रैली स्थल की ओर चल दिए। शायद वही पहली रैली थी, जिसमे अपना भाषण समाप्त कर, दुबारा माइक पर आकर जनता से आराम से घर जाने का अनुरोध किया था। अब जो आदमी बारूद  ढेर पर भाषण देने की क्षमता हो, तब इसे क्या कहा जा सकता है।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाला लश्कर-ए-तयैबा से जुड़े व्यक्ति को पुलिस ने एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी को फर्जी कागजात रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिनमें नकली पासपोर्ट भी शामिल है। ...

अबु दुजाना की मौत से फ़ारूक़ अब्दुल्ला खुश

कश्मीरी लड़कियां बोलीं- घरों में घुसकर लड़कियां छेड़ता था दुजाना, सेना ने मारकर अच्छा किया अबु दुजाना की मौत पर कश्मीरी लड़कियों ने सेना को धन्यवाद दिया है। लड़कियों ने खुलासा किया कि अबु घाटी के किसी भी घर में घुसकर अय्याशी करता था। आज सेना ने उसे मार दिया। जिसके बाद हम सुरक्षित रहेंगी। वहीं सोशल मीडिया पर भी सेना को धन्यवाद कहा जा रहा है। अबु दुजाना की मौत पर फारूख अबदुल्ला खुश बोले- अब घाटी में शांति रहेगी हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर फारुख अबदुल्ला ने भी आतंकी दुजाना के मारे जाने पर खुशी जताई, कहा- सेना इसी तरह कार्रवाई जारी रखें । ये भी सच है कि ये ही फारुख अबदुल्ला हैं जिन्हें कैमरा इतना पसंद है कि ये कुछ भी बोलने को तैयार रहते हैं, अभी कुछ दिन पहले ही कश्मीर के निपटारे के लिए चीन-अमेरिका का सहयोग मांग रहे थे । हालांकि कश्मीर में पार्टी कोई भी हो सभी अलगाववादियों पर बोलने से कतराते हैं ।  नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुख अबदुल्ला ने लश्कर- ए-तैयबा के चीफ कमांडर आतंकी अबु दुजाना के आज पुलवामा में मारे जाने पर खुशी जताई । और साथ ही आतंकी को मारने के लिए भारती...

आतंकवादी अबु दुजाना के साथ पत्थरबाज को भी जन्नत की सैर करने भेजा

कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों के साथ हाकरीपोरा गांव में मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अबु दुजाना मारा गया है।  दुजाना के साथ एक स्थानीय आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने उस घर को आग लगा दी जिसमें आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था।  हर बार की तरह इस बार भी पत्थरबाजों की भीड़ दुजाना को बचाने आई थी लेकिन जवानों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद सारे पत्थरबाज भाग उठे। पिछले कई महीनों से सुरक्षाबलों ने दुजाना का मारने के लिए कई ऑपरेशन चलाए थे। उस पर सुरक्षाबलों ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में सेना ने तड़के साढ़े चार बजे से ही घेरा डाल रखा था। आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर थी। जवानों ने इसे घेर लिया। अंदर से आतंकियों ने गोलीबारी की। सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम ने इलाके को घेर कर सर्च अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी। इसके बाद ...

कांग्रेसी नेता ने आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर का माँगा सबूत

लखनऊ में आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर के एनकाउंटर पर कांग्रेस ने राजनीति शुरू की है और केंद्र की मोदी सरकार से सबूत माँगा है, केरल के कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद पीसी चाको ने कहा कि यह एनकाउंटर चुनावों में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए करवाया गया है क्योंकि बिना जांच के सैफुल्लाह के ISIS से रिश्ते का दावा कैसे किया जा सकता है, उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के बयान पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज की। जानकारी के लिए बता दें कि कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास काकोरी इलाके के एक घर में छिपे आईएसआईएस के एक आतंकवादी सैफुल्लाह के साथ मध्य प्रदेश पुलिस (मप्र) व उप्र एटीएस की मुठभेड़ हुई। देर रात तक चली मुठभेड़ में आखिरकार आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया गया। एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि घर में छिपे आतंकी को मार दिया गया है।  आतंकवादी ने खुद को चारों तरफ से घिरता देख एक कमरे में बंद कर लिया। इस बीच दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। आतंकवादी को जिंदा पकड़ने के लिए एटीएस ने अपना अभियान लंबा खींचा लेकिन अंत में उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया।  आतंकवादी के पास से कई हथियार...

इन छद्दम देशप्रेमी नेताओं के ही कारण भारत में अलगाववाद और आतंकवाद पनप रहा है

Photo and Video Credit: ANI भोपाल में सिमी के 8 खतरनाक आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पूरा मध्य प्रदेश खुश है, खासकर भोपाल के लोग अधिक खुश हैं और उनसे भी अधिक वे लोग खुश हैं जिन ग्रामीणों ने डेढ़ किलोमीटर पीछा करके आतंकियों को दौड़ाया और पुलिस को फोन करके उनका एनकाउंटर करने में मदद की, यही नहीं गाँव वालों ने इस आतंक के एनकाउंटर को अपनी ऑंखें से लाइव देखा और आतंकियों के मारे जाने के बाद पुलिस, बीजेपी सरकार और भारत माता की जय के नारे लगाये।  यह वीडियो देखने के बाद कोई माई का लाल नहीं कह सकता कि यह एनकाउंटर फर्जी है, हालाँकि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और मुस्लिम नेता ओवैसी इस एनकाउंटर को फर्जी साबित करने की कोशिश में लगे हैं, सभी लोगों को लग रहा है कि आतंकियों से अगर ज़रा सी सहानुभूति जता देंगे तो उन्हें मुस्लिमों का वोट मिल जाएगा, इसलिए इस सही एनकाउंटर को गलत साबित करने की कोशिश की जा रही है लेकिन इस वीडियो ने साफ़ कर दिया है कि आतंकियों का एनकाउंटर सही था, इसीलिए गाँव वाले लोग, खासकर सरपंच बहुत खुश हैं।  लेकिन इन स्टूडेंट ऑफ इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 8 सदस्यो...

सेना कैम्पों पर ही आतंकी हमला क्यों?

आखिर क्या वजह है कि आतंकी हर बार सेना के कैम्पों पर ही हमला कर रहें हैं (terrorist attack army camps)। जबकि  आतंकी अपना निशाना भारत की जनता को बनाते थे और अपना हमला किसी ऐसी जगह पर करते थे जहाँ लोग ज्यादा होते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने अपना निशाना सेना को बनाना शुरू कर दिया है और चुन- चुन कर उसी जगह हमला कर रहे हैं जहाँ सेना रह रही होती है। आतंकी लगातार वहीँ हमला कर रहे हैं  (terrorist attack army camps) पहले उरी, फिर बारामुला और अब हंदवाड़ा जबकि एक जगह हुए हमले के बाद से सेना की चौकसी बढ़ा दी गयी है। उसके बावजूद भी आतंकी लगातार वहीँ हमला कर रहे हैं। दरअसल इसके पीछे पाकिस्तान की सोची- समझी चाल है। पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में पहले बुरहान वानी कश्मीर विभाजन की बात को आगे बढ़ा रहा था। लेकिन उसके मरने के बाद अलगाववादियों की मुहीम ठंढी पड़ गयी थी। भारतीय सेना ने अपना पूरा जोर कश्मीर से आतंकवाद को मिटने पर लगा दिया। सेना ढूंढ कर आतंकियों को मरने लगी, इससे पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फिरने लगा। पाकिस्तान ने सोचा अगर सेना ऐसे ही कश्मीर में जमी रही और एक एक कर...

राज्यमन्त्री से प्रधानमन्त्री तक सबको लाल बहादुर शास्त्री बनना होगा

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पक्ष और विपक्ष में जमकर राजनीति हो रही है। एक तरफ जहां केजरीवाल और चितंबरम के खिलाफ याचिका दायर की गई है तो वही दूसरी तरफ रक्षामंत्री ने अक्टूबर 6  को उत्तर प्रदेश के आगरा में अपने मन की बात भी कह दी।  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि किसी को सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शंका व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे लोग देश के साथ वफादार नहीं हो सकते हैं।                                                    साभार पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक पर अक्टूबर 5 को आगरा में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का सम्‍मान किया गया। इस मौके पर मंच से भाजपा नेताओं ने ऐलान किया कि ऑपरेशन में "सिर्फ 38 नहीं, करीब 200 आतंकी और पाकिस्‍तानी मारे गए।" पर्रिकर ने कहा कि वे अपने कार्यालय के सम्‍मान से बंधे हैं, मगर ”आप लोग जो भी हमारे लोगों ने बोला, वो मैंने बोला ऐसा ही मानें।” रा...

पाकिस्तान में तख्ता पलट की आशंका-- हिलेरी क्लिंटन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन ने इस आशंका को लेकर चिंता व्यक्त की है कि पाकिस्तान में जेहादियों की पहुंच अगर परमाणु हथियारों तक हो गई तो वहां से परमाणु आत्मघाती हमलावर तैयार हो सकते हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने डेमोक्रेटिक पार्टी के कंप्यूटरों से हैक हुए हिलेरी के एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कहा, ‘हम इस भय में जीते हैं कि वहां एक तख्तापलट होगा, यह कि जेहादी सरकार पर अपना नियंत्रण कर लेंगे, वे परमाणु हथियारों तक पहुंच बनाएंगे और आपको आत्मघाती परमाणु हमलावरों से जूझना पड़ेगा।’ हिलेरी की संभावनाओं को नज़रअंदाज़ भी नहीं किया जा सकता, क्योंकि पाकिस्तान द्धारा परमाणु बनाने के उपरान्त से ही यह शंका चर्चा में रही है कि "पाकिस्तान परमाणु सुरक्षित हाथों में नहीं है।" और पाकिस्तान हमेशा इन ख़बरों का खंडन करता रहा। परन्तु जिस तरह आज की वर्तमान स्थिति को देख कि पाकिस्तान में लोकतान्त्रिक सरकार की बजाय सेना की चलती है और सेना आतंकवादियों के इशारे पर। वरना किसी भी आतंकवादी संगठन में खुले आम घूमने अथवा भाषण देने का साहस नहीं हो सकता? जो...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)