Skip to main content

Posts

Showing posts with the label manisha dayal

Patna Shelter Home Case: मनीषा दयाल, पॉलिटिकल कनेक्शन है मजबूत

मनीषा दयाल  बिहार के पटना में स्थित आसरा शेल्टर होम में 2 महिलाओं की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने शेल्टर होम के संचालक चिरंतन कुमार और उसे संचालित करने वाली एनजीओ की कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद से ही मनीषा दयाल खबरों में आ गई है। दरअसल, उसके राजनीतिक संबंध काफी मजबूत बताए जा रहे हैं। सत्ताधारी दलों के साथ-साथ आरजेडी नेताओं के साथ भी उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मनीषा दयाल की एक तस्वीर जेडीयू नेता श्याक रजक के साथ भी वायरल हो रही है। जिसके बाद उन्हें उस पर सफाई देनी पड़ी है। श्याक रजक ने कहा, 'मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और मेरे पास सामाजिक जिम्मेदारियां हैं। ये 2 व्यक्ति आए और मुझे महिला क्रिकेट कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। मैं गया और इसमें भाग लिया जिसके दौरान इस तस्वीर को क्लिक किया गया। मुझे उनके आश्रय घर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।'  View image on Twitter ANI ✔ @ANI I am a social worker&I have social responsibilities.These 2 persons came&invited me for women cr...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)