11 जनवरी 1969 को दिल्ली में जन्मी अनु अग्रवाल ने मॉडलिंग से कॅरियर शुरू किया। 1990 में महेश भट्ट ने अपनी ' आशिकी' से अनु को पहला ब्रेक दिया था। महज 21 साल की उम्र में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली अनु अपने बहेतरीन अभिनय और मासूम चेहरे के बूते दर्शकों की पसंदीदा अदाकाराओं में शुमार हो गई थीं। लेकिन उनका स्टारडम आगे मिली फिल्में फ्लॉप होने की वजह से गर्त में चला गया। 1990 की सबसे सुपरहिट फिल्म आशिकी को कौन भूल सकता है। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। राहुल रॉ़य और अनु अग्रवाल की इस फिल्म को उस समय की सबसे रोमांटिक फिल्म का खिताब मिला था। फिल्म तो सुपरहिट हो गई लेकिन राहुल राय भी न फिल्मों में चल पाए न ही हीरोइन को वो पहचान मिली जिसकी वो हकदार थी। आशिकी में बेहद मासूम भोली सूरत की दिखने वाली हीरोइन अनु को आज आप देखना भी पसंद नहीं करेंगे। अनु की जो हालत हुई है उसे देखकर बॉ़लीवुड से नफरत हो जाती है। दरअसल जब आशिकी 2 भी हिट हो गई तो लोगों को पहली वाली आशिकी की हीरोइन की याद आ गई तो पता चला कि वह तो बीमार है। अनु करीब हाल ही में अनु अपनी आत्मकथा ...