Skip to main content

Posts

Showing posts with the label satyendra jain

दिल्ली में गहरा सकता है बिजली संकट-- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार  दिल्लीवासियों के लिए आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ा सकती है। दिल्ली को बिजली सप्लाई करने वाले पावर प्लांट में कोयले की कमी के चलते बिजली संकट गहरा सकता है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बिजली की समस्या खड़ी हो सकती क्योंकि कोयले से बिजली पैदा करने वाले पावर प्लांट दादरी, बदरपुर और झज्जर में कोयले की भारी कमी हो गई है।  केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा खत  जल्द ही इन पावर संयंत्रों में कोयला नहीं पहुंचाया गया तो आने वाले दिनों में पूरे राजधानी क्षेत्र में बिजली की गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है। इस समस्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।  इस वजह से खड़ी हुई समस्या  केजरीवाल का कहना है कि रेलवे द्वारा कोयला खदानों से इन संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने के लिए पर्याप्त वैगन की व्यवस्था न किए जाने की वजह से ही कोयले की कमी की समस्या खड़ी हुई है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को खत लिखकर आग्रह किया है कि वह रेलवे को जरूरी निर्देश दें, ताकि...

मानकों पर खरा नहीं उतरा अमूल, मदर डेयरी का दूध

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार (4 मई) को कहा कि अमूल और मदर डेयरी का दूध अपेक्षित मानकों पर खरा नहीं उतरा है. मंत्री ने बताया कि दोनों ब्रांड समेत दूध के 21 नमूने जांच के दौरान मानकों के अनुसार नहीं पाए गए. हालांकि जैन ने यह भी कहा कि ये नमूने असुरक्षित नहीं थे, मगर इनमें वसा व अन्य घटकों की मात्रा निर्धारित स्तर पर नहीं पाई गई. 21 नमूनों में से ज्यादातर में मिलावट उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मानकों पर खरा नहीं उतरने से अभिप्राय यह है कि वसा की मात्रा पांच फीसदी होनी चाहिए, लेकिन वह तीन फीसदी ही पाई गई. सरल शब्दों में कहें तो पानी मिला हुआ था. दूध के विफल पाए गए 21 नमूनों में से ज्यादातर में मिलावट पाई गई." उन्होंने कहा कि जांच का यह अभियान जारी रहेगा और पनीर व खोया जैसे दुग्ध उत्पादों की भी जांच की जाएगी. 177 नमूनों की जांच पूरे शहर से 13 और 28 अप्रैल के दौरान संग्रह किए गए 177 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 165 के नतीजे आए हैं. इनमें 21 नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने यह भी बताया कि सभी मामलों को अदालत में अग्रसारित किया जाएगा...

सीएम केजरीवाल ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी 18 की सुबह अचानक ही पूर्वी दिल्ली के जीटीबी सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान केजरीवाल अपने पुराने अन्दाज में नजर आये।  केजरीवाल ने इमरजेंसी वार्ड से लेकर जनरल वार्ड तक हर जगह जाकर मरीजों का हाल जाना। उनके साथ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन भी मौजूद थे। मरीजों ने अपनी समस्या बताई।  कहा लाइन में तीन चार घंटे तक खड़ा रहना पड़ता है। एक दिन के बाद भी नंबर नहीं आता। हर मरीज परेशान अस्पताल में मौजूद लगभग हर मरीज ने शिकायत अस्पताल की अव्यवस्था और बदहाली को लेकर श‍िकायत किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी को श‍िकायतों पर कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया।  केजरीवाल ने मरीजों से हेल्प लाइन नंबरों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस पर मरीजों ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर की गई श‍िकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। वैसे केजरीवाल को हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज़ करने पर कोई कार्यवाही न किए जाने की पूर्व में भी कई बार जनता द्...

दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन द्धारा करोड़ों का हवाला करने पर केजरीवाल चुप क्यों? -- मनोज तिवारी

उत्तर प्रदेश में सबसे बाद में चुनाव होगा, आप पंजाब और गोवा में चुनाव लड़ रही है, दोनों जगह पहले चुनाव समाप्त हो जाएगा इसलिए केजरीवाल के पास उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने के लिए काफी समय रहेगा, दिल्ली में तो उनके पास कोई काम नहीं है क्योंकि दिल्ली को उन्होंने राम भरोसे छोड़ दिया है इसलिए वे अपना समय उत्तर प्रदेश में लगायेंगे और बीजेपी को रोकने की कोशिश करेंगे।  दिल्ली में अपनी होती बेइज़्ज़ती से केजरीवाल और उनकी पार्टी अब दिल्ली से बाहर गोवा और पंजाब में जनता को भ्रमित करने निकल पड़े हैं। दिल्ली में इनकी ईमानदारी और चरित्र जगजाहिर हो चुका है। दिल्लीवासियों ने इनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर 70 में से 67 सीटें दी और आज कितनी सीटें हैं।  आज दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में ईमानदार छवि वाली आम आदमी पार्टी के हवाला में लिप्त स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर उग्र प्रदर्शन किया। जिसमे सांसद प्रवेश वर्मा, उदित राज एवं मीनाक्षी लेखी, दिल्ली विधान सभा में विपक्...

क्या केजरीवाल भारत के लिए घातक सिद्ध होंगे?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपना भद्दा और घटिया चेहरा दिखा दिया है, जबसे उनके मंत्री सत्येन्द्र जैन हवाला और घोटाला मामले में फंसे हैं वे देश विरोधी ट्वीट कर रहे हैं साथ ही अलगाववादियों, आतंकवादियों और पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। कल उन्होंने बेहद आपत्तिजनक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कहा कि उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत दुनिया में अलग थलग पड़ रहा है।  केजरीवाल पाकिस्तान हितैषी होने से पूर्व एक भारतीय के नाते --दिल्ली मुख्यमंत्री के नाते नहीं -- कुछ माह पाकिस्तान,बलूचिस्तान या पाक अधिकृत कश्मीर में रहकर दिखाएं। मुख्यमन्त्री  पद की गरिमा रखो।  उन्होंने अपनी बात साबित करने के लिए एक आर्टिकल को टैग किया जिसमें अलगाववादियों की फोटो छपी थी और उनके हाथों में जो बैनर था उसमें गो इंडिया गो, और भारत विरोधी बातें लिखी हुई थीं, न्यूज़ आर्टिकल में लिखा था था कि उड़ी हमला भारत की गलतियों का नतीजा है और पाकिस्तान ने भारत को दुनिया में अलग थलग कर दिया है।  दिल्ली के मुख्यमंत्री गिरगिट से भी तेज गति से अपना रंग ...

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर; सत्येंद्र जैन पर हवाला के जरिए 17 करोड़ के लेनदेन का आरोप

आम आदमी पार्टी पर मुसीबतों का सिलसिला खत्म होता नहीं दिख रहा है। अब दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हवाला के जरिए करोड़ों के लेनदेन के आरोप में फंसे हैं। सत्येंद्र जैन को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक उन्हें 4 अक्टूबर तक आयकर विभाग में जवाब पेश करना है। आईटी की धारा 131 के तहत विभाग ने सत्येंद्र जैन को समन भेजा गया है। जैन पर हवाला के जरिए 17 करोड़ की रकम के लेनदेन का आरोप लगा है। इस मामले पर सफाई देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। वह आयकर विभाग में जाकर जवाब देंगे। दूसरी तरफ आयकर विभाग से जैन को समन मिलने के मामले पर केजरीवाल ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि वह सत्येंद्र जैन के साथ हैं। उन्होंने आरोप लगाया सत्येंद्र को फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जैन दोषी साबित होते हैं तो पार्टी कड़े फैसले लेने के लिए तैयार है। 17 करोड़ रुपए के लेन-देन का आरोप आयकर विभाग ने कहा कि जैन की पिछले 4-5 साल की आयकर रिटर्नों से हवाला कारोबार करने का मामला सामने आया है। जैन की 4 कम्पनियों पर आयकर विभाग की नजर...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)