मंदिर मार्ग इलाके के एनपी बंगाली गर्ल्स स्कूल में अगस्त 9 को हुए 2nd क्लास की बच्ची से रेप के मामले में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आरोपी इलेक्ट्रिशियन राम आसरे (50) के साथ ही स्कूल की हेड मिस्ट्रेस संतोष रावत, क्लास टीचर शिखा और असिस्टेंट इंजीनियर तुलसी राम को लपरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इनके अलावा एक जूनियर इंजीनियर सौरभ बिष्ट को भी बर्खास्त किया गया है। राम आसरे सौरभ के अधीन ही काम करता था। आरोपी को देखते ही रोने लगी मासूम और बोली- अंकल मुझे मार देंगे अगस्त 10 को पुलिस बच्ची को लेकर स्कूल पहुंची और सभी कर्मचारियों को लाइन में खड़ा कर पहचान कराई। बच्ची राम आसरे को देखकर रोने लगी और बोली- अंकल मुझे मार देंगे। शिनाख्त के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन भी किया। अगस्त 13 को अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों के बीच बैठक होगी। चहकते हुए स्कूल जाती थी, अब स्कूल के नाम से ही कांप उठती है बच्ची के दादा जी ने आंसू पोछते हुए बताया- कभी हंसी-खुशी स्कूल जाने वाली उनकी बच्ची अब ...