भारत के कई बार एतराज जताने के बाद भी चीन लगातार पाकिस्तान को हथियार मुहैया कराता रहता है. आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार जब सुरक्षाकर्मी कश्मीर में उपद्रवियों पर पैलेट इस्तेमाल कर रहे थे, उनके हितैषी कोर्ट तक पहुँच गए, संसद में हंगामा किया। लेकिन अब जब उपद्रवी सुरक्षाकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड और आतंकवादी स्टील बुलेट इस्तेमाल कर रहे, किसी में सुरक्षाकर्मियों की रक्षा के कोर्ट जाने का साहस नहीं कर पा रहे। सबको साँप सूंघ गया। भारतीय सुरक्षाकर्मी मरते हैं, मरने दो, लेकिन छद्दम देशप्रेमी नेताओं के वोट बैंक को किसी प्रकार की क्षति न होने पाए। कहते हैं कि पाकिस्तान और अलगाववादियों से बातचीत करनी चाहिए। अब कोई इनसे पूछे, "इतने वर्षों तक तुम सब क्या कर रहे थे?क्यों नहीं बातचीत से मसला सुलझाया? कश्मीर मसले पर विशेषज्ञ सुशील पंडित की बात शत-प्रतिशत चरितार्थ हो रही है, कि "पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत, भारत में मिनी पाकिस्तान और हज़ारों समर्थक हैं।" अवलोकन करें:-- http://nigamrajendra28.blogspot.com/2018/05/blog-post_5.html NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM ...