मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में हुआ। मायावती का पूरा नाम मायावती नैना कुमारी है। उनका बचपन दिल्ली के इंद्रपुरी में बनी जेजे (झुग्गी-झोंपड़ी) कॉलोनी में बीता। उनकी 2 बहनें और 6 भाई हैं। मायावती के पिता प्रभुदास पोस्ट ऑफिस में क्लर्क थे। सरकारी नौकरी की वजह से उनका परिवार दिल्ली में आ बसा था। यह बात अपने आप में चौंकाने वाली है की बसपा सुप्रीमो मायावती के दादा जी उनके मार्गदर्शक व आदर्श थे।और अपने पिता से नफरत करती थी और उनकी बातों को अनसुना कर दिया करती थीं। मायावती की मां रामरती ने लगातार 3 बेटियों को जन्म दिया था। बेटा न होने की वजह से मायावती के पिता प्रभुदास अपनी पत्नी को ताने दिया करते थे। यही नहीं, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के दबाव में आकर उन्होंने वारिस के लिए दूसरी शादी तक करने का मन बना लिया था। मायावती के दादाजी ने प्रभुदास को दूसरी शादी करने से रोका था। वो कहते थे देखना ये बेटियां ही हमारा कुल आगे बढ़ाएंगी। यही वजह थी कि मायावती अपने पिता से नफरत और दादाजी से बेहद प्यार करती थीं।मायावती के पहले आइडल थे उनके दादाजी मंगलसेन। मंगलसेन अंग्रेज...