असद दुर्रानी 1990 से 1992 के बीच आईएसआई चीफ रहे थे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ असद दुर्रानी ने भारतीय एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के पूर्व प्रमुख एएस दुलत के साथ मिलकर एक किताब लिखी है। इसके चलते पाक आर्मी ने दुर्रानी को समन भेजा है। असद पर आरोप है कि उन्होंने पाक आर्मी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 23 मई को रिलीज हुई है किताब दुर्रानी और दुलत ने मिलकर 'द स्पाई क्रॉनिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूशन ऑफ पीस' किताब लिखी है। ये किताब 23 मई को रिलीज हो चुकी है। 23 मई को स्पाई क्रॉनिकल्स रिलीज हुई थी लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) दुर्रानी अगस्त 1990 से मार्च 1992 तक आईएसआई के प्रमुख रहे थे। ‘द स्पाई क्रॉनिकल्सः रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूज़न ऑफ पीस’ नामक इस किताब को दो दिन पहले ही जारी किया गया था. दो दिन पहले विमोचित की गई इस किताब को लेकर विवाद गहराता जा रहा है और पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत के साथ मिलकर किताब लिखने पर पूर्व आईएसआई चीप असद दुर्रानी को पाकिस्तान आर्मी के हेडक्वार्टर पर तलब किया गया है. पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ ग...