Skip to main content

Posts

Showing posts with the label RAW

दो दिन के भीतर इस किताब ने मचाया पाकिस्तान आर्मी में बवाल

असद दुर्रानी 1990 से 1992 के बीच आईएसआई चीफ रहे थे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ असद दुर्रानी ने भारतीय एजेंसी रॉ (रिसर्च  एंड एनालिसिस विंग) के पूर्व प्रमुख एएस दुलत के साथ मिलकर एक किताब लिखी है। इसके चलते पाक आर्मी ने दुर्रानी को समन भेजा है। असद पर आरोप है कि उन्होंने पाक आर्मी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 23 मई को रिलीज हुई है किताब दुर्रानी और दुलत ने मिलकर 'द स्पाई क्रॉनिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूशन ऑफ पीस' किताब लिखी है। ये किताब 23 मई को रिलीज हो चुकी है। 23 मई को स्पाई क्रॉनिकल्स रिलीज हुई थी लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) दुर्रानी अगस्त 1990 से मार्च 1992 तक आईएसआई के प्रमुख रहे थे। ‘द स्पाई क्रॉनिकल्सः रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूज़न ऑफ पीस’ नामक इस किताब को दो दिन पहले ही जारी किया गया था. दो दिन पहले विमोचित की गई इस किताब को लेकर विवाद गहराता जा रहा है और पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत के साथ मिलकर किताब लिखने पर पूर्व आईएसआई चीप असद दुर्रानी को पाकिस्तान आर्मी के हेडक्वार्टर पर तलब किया गया है. पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल  आसिफ ग...

रॉ को अपनी दुकान बना दिया’-- आर. के. यादव, रॉ के पूर्व अधिकारी

बायीं तस्वीर कांग्रेस सांसद अहमद पटेल की और दायीं तस्वीर रॉ के पूर्व अधिकारी आरके यादव की है। आर.बी.एल.निगम  कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के बेहद   करीबी अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में आतंकवादियों को पनाह दिए जाने को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। जिस तरह से यह मामला सामने आया है उससे सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। पिछले दिनों सूरत में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गिरोह आईएसआईएस का एक आतंकवादी मोहम्मद कासिम पकड़ा गया था। कासिम गुजरात के अंकलेश्वर में चल रहे अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में नौकरी करता था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां कासिम से पूछताछ करके मामले की तह तक जाने की कोशिश में हैं। लेकिन इस घटना ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वो भी तब जब देश की सबसे महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसी रॉ के एक पूर्व अधिकारी आरके यादव काफी वक्त से ऐसे दावे करते रहे हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं।  अहमद पटेल की रॉ पर नज़र थी! वैसे तो अहमद पटेल की हैसियत सिर्फ सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव की रही है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में हर कोई जानता है क...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)