केजरीवाल के मंत्री संदीप कुमार के सेक्स कांड के बाद गलियारों में राजनेताओं के सेक्स स्कैंडल्स की चर्चा तेज हो गई है। कोई कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की बात कर रहा है तो कोई बीजेपी के राघवजी कांड याद दिला रहा है। तो कोई सुशील शर्मा(तंदूर कांड), नारायणदत्त तिवारी, चन्द्रमोहन आदि के नाम ही दिमाग में आते हैं। लेकिन पृष्ठ अवलोकन करने पर गन्द हाथ आना शुरू हो गया। हरियाणा के पूर्व मन्त्री गोपाल कांडा बाबू लाल नागर गोपाल कांडा-गीतिका शर्मा और उनकी एयरलाइन कंपनी में एयर-होस्टेस रही गीतिका शर्मा की रहस्यमयी आत्महत्या का विवाद काफी दिनों तक गहराया रहा था। प्रेस में आ रही खबरों के मुताबिक दोनों के बीच अवैध संबंध थे जबकि गीतिका मंत्री गोपाल कांडा की एक अन्य महिला अंकिता से बढ़ती नजदीकियों को लेकर ईष्र्यालु हो गई थी। इसके चलते उसका कई बार गोपाल कांडा और अंकिता से भी झगड़ा हो चुका था। आखिर में एक दिन वह अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई। जहां पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया वहीं कुछ लोगों ने इसे हत्या बताते हुए सीबीआई जांच कर...