ब्राह्मणों पर पेशाब करने का ऐलान करने वाले अनुराग कश्यप ने अब माफ़ी माँग ली है। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर अपने एक कमेंट में लिखा था, “ब्राह्मणों पर मु%गा।” इसके बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा था। यहाँ तक कि माफ़ी माँगने से इनकार करते हुए अनुराग कश्यप ने उलटा अपने बयान का बचाव किया था। लेकिन, मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को ‘X’ पर एक पोस्ट में उन्होंने माफ़ी माँग ली। ‘देव डी’ (2009) और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) जैसी फ़िल्में बना चुके अनुराग कश्यप ने कहा कि वो गुस्से में किसी को जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गए थे और इसी कारण पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। अनुराग कश्यप ने लिखा, “वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी ज़िंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कंट्रीब्यूट करते हैं – आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूँ, मेरे उस गुस्से में मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने ख़ुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी माँगता हूँ – इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया ...