‘क्या भगवान हनुमान ऐसे संभालते हैं, मुझे गुस्सा आ रहा है’: फिल्म वाराणसी की स्क्रीनिंग पर आई तकनीकी खामी तो ‘नास्तिक’ राजामौली ने भगवान को बनाया जिम्मेदार
निर्देशक एसएस राजामौली, फिल्म 'वाराणसी' का पोस्टर (फोटो साभार: अमर उजाला, इंडिया टूडे) साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘वाराणसी’ के ग्रैंड इवेंट के दौरान डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। राजामौली ने इवेंट में तकनीकी समस्या का जिम्मेदार भगवान को बताया और कहा कि उन्हें गुस्सा आ रहा है कि भगवान क्यों नहीं संभाल रहे हैं। इस विवादित टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर उन्हें ‘नास्तिक’ बताकर खूब आलोचना हुई। दरअसल, राजामौली ने कहा था,“यह मेरे लिए एक भावुक पल है। मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता। लेकिन मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान सब सँभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही सँभालते हैं। यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है। जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने का सुझाव दिया तो मुझे बहुत गुस्सा आया।” राजामौली का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। कई यूजर्स ने इसे ‘आस्था का अपमान’ बताते हुए नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “हम सब जानते हैं कि आप न...