Skip to main content

Posts

Showing posts with the label abhishek manu singhvi

राज्यसभा चुनाव: हारी हुई बाजी क्यों लड़ रहे हैं रॉबिन देब व सीपीएम

सीपीएम नेता रॉबिन देब पश्चिम बंगाल से राज्यसभा चुनाव में वामफ्रंट के उम्मीदवार हैं. 294 सदस्यीय विधानसभा में वामफ्रंट के फिलहाल 30 विधायक हैं. वैसे जीतकर 32 आये थे. राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 49 विधायकों का वोट मिलना जरूरी है. दूसरी तरफ सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की महेशतला से विधायक कस्तूरी दास के निधन के बाद तृणमूल कांग्रेस विधायकों की संख्या 213 है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों को वोट देने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस के पास 17 वोट अतिरिक्त है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि पांचवें व अंतिम सीट के लिए अतिरिक्त 17 वोट कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को दिया जाएगा. कांग्रेस विधायकों की संख्या वैसे तो 44 थी लेकिन अभी भी आधिकारिक तौर पर 42 है. इसमें भी कुछ विधायक तृणमूल कांग्रेस से संपर्क में हैं. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार का जीतना भी तय है. अब सवाल है कि फिर हारी हुई बाजी क्यों लड़ रहे हैं रॉबिन देब व सीपीएम. रॉबिन देब ही क्यों और कोई क्यों नही  राजनीतिक विश्लेषकों के जेहन में कई सवाल हैं. पहला, सीपीएम के तपन कु...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंघवी की पत्नी ने नीरव मोदी से खरीदी थी डेढ़ करोड़ रुपए की ज्वैलरी

नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में किए गए घोटाले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि हीरा कारोबारी के कई क्लाइंट उंची पहुंच वाले थे। कुछ ट्रांजेक्शन से पता चला है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी ने कारोबारी से ज्वैलरी की खरीददारी की है। कांग्रेस नेता ने इन ट्रांजेक्शन्स के बारे में जानकारी होने से मना किया है।  उन्होंने कहा है कि यह स्वीकार करने का कोई सबूत नहीं है कि यह बात सही है। ट्रांजेक्शन की तारीख के अनुसार 20 मई, 2014, 21 अगस्त, 2014 और 17 जनवरी, 2015 के दौरान के अनुसार अनीता सिंघवी के पैन नंबर से डेढ़ करोड़ रुपए की ज्वैलरी खरीदी गई है। सभी भुगतान चेक के द्वारा किए गए हैं। हालांकि सिंघवी ने इन ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी होने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे उनकी (पत्नी) ज्वैलरी खरीददारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले भाजपा ने घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सिंघवी को लपेटा था। जिसके जवाब में अभिषेक सिंघवी ने कह...

PNB scam : घोटालेबाज़ों को संरक्षण देने वाले नेताओं पर नकेल कब?

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार  पंजाब  नेशनल बैंक में कारोबारी नीरव मोदी के घोटाले में अब तक कुल 3 नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन इन तीनों के सवाल पर ज्यादातर चैनल और अखबारों ने चुप्पी साध रखी है।   पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में लगातार गिरफ्तारी हो रही है। सीबीआई ने फरवरी 20 को पंजाब नेशनल बैंक के जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी राजेश जिंदल को गिरफ्तार किया। जिंदल पीएनबी की ब्रेडी हाउस ब्रांच का अगस्त 2009 से मई 2011 के बीच प्रमुख था। इससे पहले सीबीआई ने फायरस्टार इंटरनेशनल डायमंड ग्रुप के फाइनेंस अधिकारी विपुल अंबानी को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मामले से जुड़ी कविता मनकीकर, फायरस्टार के अर्जुन पाटील, नक्षत्र के सीएफओ कपिल खंडेलवाल और गीतांजलि के मैनेजर नीतिन शाह को भी गिरफ्तार कर लिया है। ANI ✔ @ANI CBI arrested Vipul Ambani, President, Finance,Firestar International/diamonds group,Kavita Mankikar, Authorised Signatory of 3 accused firms,Arjun Patil, Sr. Executive, Firestar group, Kapil Khandelwal, CFO, Nakshatra group &Niten S...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)