सैफ अली खान पर चाकू अटैक, शक के दायरे में : 1-चोर कैसे घुसा, 2-CCTV में कौन, 3-अंडरवर्ल्ड वसूली, 4-सिक्योरिटी गार्ड, 5-नौकरानी, 6-चोरी का केस क्यों?… सोशल मीडिया लगा रहे अपना दिमाग
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पुलिस इस केस में हर एंगल से जाँच कर रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटना 16 जनवरी 2025 की रात के ढाई बजे की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में इस समय के आसपास बिल्डिंग में कोई घुसता नहीं दिखा। संभव है कि वो पहले ही आकर बिल्डिंग में छिपा हो और हमले के बाद भी वहीं रहा हो। क्या हमलावर बिल्डिंग में ही छिपा हुआ है? आखिर हमलावर कहां से आया और कहां गया? इस हमले में बता दें कि सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावर ने उन्हें छह बार चाकू घोंपा। इनमें से 2 बार वह गंभीर रूप से चोटिल हुए और एक बार चाकू उनकी रीढ़ पर लगा। सैफ अली खान का इलाज अभी मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। उनकी सर्जरी न्यूरोसर्जन कर रहे हैं। उनके परिवार ने कहा है कि ये मामला पुलिस का है और वो स्थिति को लेकर अपडेट देते रहेंगे। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद जहाँ उनके फैंस चिंतित हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर हमला कैसे हुआ होगा इसे लेकर कयास लग रहे हैं। नेटीजन्स उस बिल्डिंग की फोटो...