मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सांसद आलोक संजर और विधायक रामेश्वर शर्मा का विरोध करना बीजेपी की पार्षद मनफूल मीणा के पति श्याम मीणा को महंगा पड़ गया। श्याम मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने मीणा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश राकेश सिंह के निर्देश पर मीणा के खिलाफ यह नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि कोलार क्षेत्र में रविवार को एक सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सांसद आलोक संजर और विधायक रामेश्वर शर्मा का क्षेत्रीय पार्षद मनफूल मीणा के पति श्याम मीणा ने विरोध किया था। मीणा का कहना था कि सड़क का भूमिपूजन हो चुका है। अब आप लोग दोबारा भूमिपूजन नहीं कर सकते। बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में रामेश्वर शर्मा और सांसद संजर का पार्षद पति ने विरोध करते दिखे। बाद में दोनों के समर्थकों में हाथापाई की स्थिति बन गई। इसे लेकर पार्टी में मचे घमासान के बीच प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश...