सोनू निगम ने जो बयान अजान को लेकर दिया था वो किसी धर्म के खिलाफ नहीं था, लेकिन कुछ लोगों ने इसे मुस्लिम विरोधी कह दिया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। एक मौलवी ने सोनू का सर मुंडवाने की बात कही और जो आदमी ये काम करेगा उसको दस लाख रूपये देने की बात भी की। इसके बाद सोनू ने अपना सर खुद मुंडवा दिया और मौलवी से कहा कि वो 10 लाख रूपये दे लेकिन मौलवी अब बातों को घुमाने लगा. सोनू ने अपने अंदाज़ में मौलवी के मुंह पर तमाचा मार दिया। अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें सिनेमा जगत के जाने-माने सिंगर अभिजीत उस मौलवी को खरी खोटी सुना रहे हैं वो इतने गुस्से में आ गए कि तू तड़ाक करके मौलवी को चुप कराने लगे। तू चुप हो जा ज़ाहिर है कि सोनू ने तो केवल अपने विचार रखे थे किसी को आहत करने का उनका कोई इरादा नहीं था. उनका मतलब था कि किसी पर जबरन धार्मिक भावना थोपना ठीक नहीं है. जब एक मौलवी ने सोनू पर फ़तवा जारी कर दिया तो ये विवाद और बढ़ गया. अब गायक अभिजीत ने उसी मौलवी को आड़े हाथों ले लिया है। देखें वीडियो Subscribe वीडियो देखकर आपको पता चल...