Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

योगी ने दिए राममन्दिर बनने के संकेत

आज (मई 31को ) 15 वर्षों में पहली बार भगवान् राम की नगरी अयोध्या 'जय श्री राम' के नारों से गूँज रही है, क्योंकि 15 वर्षों में पहली बार एक रामभक्त मुख्यमंत्री बना है और भगवान् राम का दर्शन करने अयोध्या पहुंचा है, जी हाँ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुँचते ही राम-नगरी जय श्री राम के नारों से गूँज उठी, राम भक्तों में फिर से राम मंदिर निर्माण का विश्वास जाग चुका है।  अयोध्या पहुँचने पर योगी आदित्य नाथ ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी में हनुमान के दर्शन किये जो रिवाज भी हैं, क्योंकि अयोध्या जाने वाला हर व्यक्ति पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में जाकर हनुमान के दर्शन करता है, उसके बाद रामलला का दर्शन करने रामजन्मभूमि पर जाता है। योगी भी हनुमानगढ़ी के बाद रामजन्मभूमि गए और श्री राम का दर्शन किया।  इसके बाद योगी आदित्यनाथ राम की पेड़ी पर गए और सरयू नदी की पूजा अर्चना की और प्रदेश की बेहतरी के लिए आशीर्वाद माँगा, ऐसी मान्यता है कि यहाँ पर साफ़ मन से आशीर्वाद मांगने पर हर मनोकामना पूरी होती है।  योगी के अयोध्या पहुँचने से राममन्दिर निर्माण की संभावनाएं प्रबल  जरूर हो ग

पूर्व मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा को विधानसभा में पड़े लात घूंसे

जीएसटी को लेकर दिल्ली के विधानसभा में मई 31 को स्पेशल बैठक बुलायी गयी, जिसमें कपिल मिश्रा के साथ कुछ आप विधायकों ने हाथापाई शुरू कर दी। कपिल ने कुछ दिन पहले ही केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपये लेने तथा और भी कई संदिग्ध आरोप आरोप लगाए थे।  कपिल मिश्रा कुछ दिन पहले तक आप के वरिष्ट नेता के रूप में जाने जाते थे लेकिन अब  केजरीवाल ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया है।  कपिल हाल हीं में अनशन पर भी बैठे नजर आये थे।  कपिल आज विधानसभा की बैठक में शामिल हुए और कपिल ने सदन से बाहर आकर बताया कि मैंने कल विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी जिसमें मैंने सदन में 5 मिनट बोलने की इच्छा जाहिर की थी और ये भी मांग की थी कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटाले को लेकर रामलीला मैदान में एक विशेष सत्र बुलाया जाए।  यह बात कहते हुए जब वह अपने सीट से आगे बढे तो आप के चार पांच विधायको ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। कपिल ने बताया की वो सभी को तो नही देख पाए लेकिन उनमे मदन लाल, जनरैल सिंह को उन्होंने देखा।  कपिल ने ये भी बोला की  जनरैल सिंह दौड़ते हुए उनके तरफ आये और उनको मारना शुरू कर दिया

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने दी थी मंजूरी -- यूथ कांग्रेसी नेता रिजिल मुक्कुट्टी का खुलासा

केरल में सरेआम बछड़ा काटने वाले यूथ कांग्रेसी नेता रिजिल मुक्कुट्टी ने कहा है कि यूथ कांग्रेस के राज्याध्यक्ष डीन कुरियाकोस को भी इस विवादित कार्यक्रम की जानकारी थी। रिजिल को सरेआम बछड़ा काटने के आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया गया है।  रिजिल के अनुसार यूथ कांग्रेस के राज्याध्यक्ष डीन कुरियाकोस को शनिवार के दिन ही इस बात की जानकारी दी थी कि वो गोवध पर केंद्र के फैसले के खिलाफ बछड़े को काटने वाले हैं। रिजिल ने कहा कि "उन्होंने कार्यक्रम पर कोई ऐतराज नहीं जताया बल्कि वो चाहते थे कि हम मोदी सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध करें।" रिजिल ने कहा उन्हें सिर्फ मीडिया के जरिए ही अपनी बर्खास्तगी का पता चला है। अब तक हाईकमान से इस बारे में कोई आदेश नहीं मिला है। रिजिल ने कहा कि वो पार्टी के आदेश मानने को तैयार हैं और वो संघ परिवार के संप्रदायिक एजेंडा के खिलाफ लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बछड़ा काटने का कार्यक्रम सोच-समझकर कन्नूर में आयोजित किया गया था क्योंकि यहां पशुओं का कत्ल करने के लिए ज्यादा जगह मौजूद है। मुक्कुट्टी के मुताबिक उनका आंदोलन मांस खाने की लोगों की आजादी के ह

मुलायम सिंह पर निहत्ते रामभक्तों पर गोली चलवाने पर आपराधिक केस क्यों नहीं हुआ?

1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में आज 30 मई को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती के खिलाफ आरोप तय हुए. ये सभी आज यानि 30 मई को लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश हुए. पेश होने के बाद कार्यवाही शुरु हुई जिसके बाद कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला. 6 दिंसबर, 1992 को विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई थी. एक एफआईआर फैजाबाद के थाना रामजन्म भूमि में एसओ प्रियवंदा नाथ शुक्ला, जबकि दूसरी एसआई गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराई थी. सीबीआई ने जांच के बाद इस मामले में कुल 49 मुल्जिमों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. जिसमें 13 मुल्जिमों को अदालत ने आरोप के स्तर पर ही डिस्चार्ज कर दिया था. सीबीआई की ओर से इस आदेश को पहले हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. इधर, लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) में फैजाबाद के तत्कालीन डीएम आरएन श्रीवास्तव समेत कुल 28 मुल्जिमों के मुकदमे की कार्यवाही शुरू हो गई. हालांकि, अब तक इनमें से 6 मुल्जिमों की दौरान विचारण मौत हो चुकी है, जबकि लालकृष्ण आडवाणी समे

राज्यों की आय में GST करेगा 450 अरब की बढ़ोत्तरी

वित्तीय सेवा कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्पाद एवं सेवा कर जीएसटी लागू होने से सभी राज्यों का राजस्व सुधरेगा और राज्यों की आय में 350 अरब रूपए से लेकर 450 अरब रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।   स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने एक विश्लेषण में बताया कि चालू वित्त वर्ष में केंद्र और राज्यों का सम्मिलित घाटा जीडीपी के 6 प्रतिशत या उससे नीचे ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार एक जुलाई से जीएसटी लागू कर सकती है। गौरतलब है कि जीएसटी आने के बाद वस्तु और सेवाओं पर लगने वाले करों का दर समान हो जाएगा और भारत एकीकृत मार्केट बन जाएगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट का शीर्षक 'भारत-राज्यों की वित्तीय स्थिति' है।रिपोर्ट के मुताबिक स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने कहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य सरकारें अपने राजस्व में 350-450 अरब रपये की वृद्धि की उम्मीद कर सकती हैं। यह मोटे तौर सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी के 0.2-0.3 प्रतिशत के बराबर है।  अध्ययन के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया कि यदि वे अपने वित्तीय घाटे को बजट के लक्ष्यों तक सीमित रख सकें और केंद्र भी अपने राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3.2

क्या वास्तव में आज की कांग्रेस हिन्दू विरोधी हो गयी है?

केंद्र की मोदी सरकार और हिन्दुओं से कांग्रेस का इतना बैर हो गया है कि आज अपना गुस्सा निकालने के लिए केरल में कांग्रेसियों ने एक गाय को सड़क पर सबके सामने काट डाला और बीफ पार्टी मनाने का निर्णय किया है, कांग्रेस गाय को काटते वक्त 'हे मोदी हे मोदी' बोल रहे थे और मोदी के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट कर रहे थे. मोदी सरकार के आने के बाद लगभग सभी बीजेपी शासित राज्यों में गौ-हत्या पर बैन लगाया जा चुका है, कांग्रेसी इसी बात पर नाराज हैं, वे चाहते हैं कि गायें कटें, लोग उनका मांस खाएं, दुनिया अगर भाड़ में जाती है तो जाए. कांग्रेसियों के इस कारनामे और क्रोध की राजनीति की हर तरफ आलोचना हो रही है, आज उन्होंने हिन्दुओं के विश्वास और आत्मा पर हमला किया है, गाय को हर हिन्दू अपनी माता कहता है, गाय का दूध बच्चों के लिए माँ के दूध जैसा ही होता है, माँ जैसी गाय से कांग्रेसियों को इतनी नफरत हो गयी कि आज सड़क पर सबके सामने कांग्रेसियों ने गाय की बोटी बोटी काट डाली. कांग्रेस के इस कारनामें से ट्विटर पर गौ-हत्यारी कांग्रेस टॉप पर ट्रेंड कर रहा है, कांग्रेस की ऐसी तैसी की जा रही है, लो

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)