हॉरर किलिंग के बाद नयी दिल्ली में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं आसपास के इलाकों में भी पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। अंकित सक्सेना शादी में फोटोग्राफी का काम करता था तथा यू-ट्यूब पर आवारा बॉयज नाम से एक चैनल भी चलाता था। अंकित सक्सेना की किस तरह गला रेत कर हत्या होने पर #not in my name, mob lynching, award wapsi gang आदि के घरों में मातम होने के कारण किसी की आवाज़ नहीं निकल रही। क्योकि मुस्लिम मॉब ने एक हिन्दू की हत्या की है, न कि हिन्दुओं ने किसी अख़लाक़ या किसी रोहित वेमुला की? क्या इसी को धर्म-निरपेक्षता कहते हैं? आखिर कब तक ये गैंग साम्प्रदायिकता का नंगा नाच करते रहेंगे? यही हाल इन साम्प्रदायिक झुण्ड का विकासपुरी में डॉ नारंग की हत्या के समय था। इन साम्प्रदायिकों के मरोड़ केवल किसी अख़लाक़ के मरने पर ही होती है। क्या है घटना मुस्लिम समुदाय की लड़की के साथ इश्क के बदले युवक को अपनी जान देनी पड़ी. युवती के परिजन ने फरवरी 1 की रात ख्याला रोड पर...