आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने फिल्मों में माँ के रुप में अपनी पहचान बनाई, उनमे निरुपा रॉय, अचला सचदेव, लीला चिटनीस, ललिता पवार, आदि के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं। इसी तरह आज हम आपको याद दिलाते हैं बॉलीवुड फिल्म दूध का कर्ज से मशहूर हुई अभिनेत्री अरुणा ईरानी के बारे में जिन्होंने इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की माँ ( पार्वती ) का रोल किया था. यह फिल्म 1990 के दौरान रिलीज हुई थी। अरुणा ने केवल जैकी श्रॉफ नहीं कई सफल नायकों की माँ का अभिनय के चुकी हैं। अरुणा ईरानी ने नब्बे के दशक से 'बेटा' और 'राजा बाबू' जैसी फिल्मों से मां का किरदार निभाना शुरू किया. 'बेटा' के लिए उन्होंपे फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता. अरुणा ने दिलीप कुमार के साथ 1961 में फिल्म 'गंगा जमना' से बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, उस वक्त वह सिर्फ 9 साल की थी. तभी दिलीप कुमार उनके एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए और अरुणा की एक्टिंग कला को सराहा. अरुणा का जन्म मुंबई में 3 मई, 1952 को...