सचिन तेंडुलकर ने राज्यसभा सांसद रहते हुए छह साल में मिला वेतन-भत्ता प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है। यह रकम करीब 90 लाख रुपए है। इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आभार जताया है। सचिन 26 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं। हाल ही में उन्हें संसद में औपचारिक विदाई दी गई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक पत्र जारी कर सचिन के सैलैरी दान किए जाने की जानकारी दी है। नरेंद्र मोदी ने सचिन का आभार जताते हुए कहा, "उनका ये योगदान संकट में लोगों को सहायता देने में मददगार साबित होगा।" सचिन पर आलोचकों द्वारा जो बाउंसर पर बाउंसर फेंके जा रहे थे, उन बाउंसरों पर सचिन ने इतना लम्बा छक्का लगाया, कि बॉल को ही गायब कर, सबको इस छक्के के माध्यम से सन्देश देने का प्रयास किया है, कि जिन निर्वाचित सदस्यों के पास पहले से ही अपार धन हो उन्हें किसी वेतन अथवा मुफ्त सरकारी भत्ते की कोई जरुरत नहीं। वास्तव में सचिन का यह अतिसाहसिक कदम है। देश में 185 प्रोजेक्ट चला रहे हैं सचिन सचिन के ऑफिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने 30 करोड़ रुपए क...