Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bold

बोल्ड फोटो पर फिर ट्रोल हुई शमा सिकंदर

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज के चलते शमा सिकंदर एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने में हैं। इस बार रमजान महीने में ऐसी फोटो शेयर करने के लिए शमा को ट्रोल किया गया। इससे पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान भी रमजान के महीने में एक डांस वीडियो के चलते ट्रोलर्स के निशाने में आ गई थीं।  दरअसल सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए नायिकाओं को क्या कुछ करना पड़ता है, उसे समझना बहुत मुश्किल है। यह कोई अब नया काम नहीं है, बहुत पुराना है। सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए कुछ ऐसे काम किये जाते हैं, कि  फिल्म मैगज़ीन से लेकर  हर जगह प्राथमिकता से इन्हे जगह मिले।     शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में फोटो शेयर की है। फोटो के साथ शमा ने लिखा- हमेशा अपने दिल की सुनो और जैसे जीना चाहते हो वैसे जियो। इस फोटो पर कई कमेंट्स आएं जिसमें से ज्यादातर ने शमा सिकंदर को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा-  कम से कम बाकी महीनों का नहीं, रमजान का तो एहतरम करें। अल्लाह हू अखबर। वहीं, एक अन्य यूजरने लिखा- खूबसूरती जिस्म से नहीं रूह से होती है। सिखाए कोई इंडस्ट्री वालों को थोड़ा। यूजर ने लिख...

बोल्ड अंदाज़ में बिग बॉस-10 की मोनालिसा

बिग बॉस-10′ की कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सुर्खियों में हैं. वह इन दिनों गुजरात में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. हाल में उन्होंने सोशल हैंडल पर अपनी कुछ शूटिंग फोटोज शेयर की हैं जिसमें मोनालिसा काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. बता दें, कुछ समय पहले ही उन्होंने वर्कआउट कर करीब 10 किलो वजन कर किया है. ‘बिग बॉस’ के घर में प्रेमी से शादी करने के बाद मोनालिसा फेमस हो गई थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म करने की फीस दोगुनी कर दी है. फीस बढ़ने के चलते अब मोनालिसा को फिल्में मिलनी बंद हो गईं हैं. एक भोजपुरी फिल्म के लिए पहले उन्हें 2.5 लाख से लेकर 3 लाख रुपए मिलते थे. साल में 5-6 फिल्में करने वाली मोनालिसा की गिनती भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में होती थी. बाद में उन्होंने अपनी फीस 6 लाख रुपए कर दी. कई फिल्म निर्माताओं ने मोनालिसा से फिल्म को लेकर बात की, लेकिन दोगुना फीस देने को तैयार नहीं हुए. हालांकि अब उन्हें काम मिलने लगा है. बोल्डनेस को लेकर फेमस मोनालिसा ने ‘बिस बॉस’ के घर में लवर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ जनवरी 2017...

बॉलीवुड को पीछे छोड़ते आज के धारावाहिक

आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक  बॉलीवुड में हॉट और बोल्ड सीन पर हमेशा से सेंसर बोर्ड की तलवार लटकती रही है। कई मौके पर तो फिल्मों के प्लॉट के मुताबिक बोल्ड सीन जरूरी होते हुए भी सेंसर बोर्ड ने उन पर कैंची लगा दी। वहीं टेलीविजन को हमेशा से काफी साफ सुथरा माना जाता रहा, लेकिन अब यहां भी बोल्ड सीन की भरमार देखने को मिल रही है। शो में इन दिनों कई एक्टर और एक्ट्रेस इंटीमेट सीन करने से भी पीछे नहीं रह रहे हैं। यहां तक की टेलीविजन के कई ऐसे धारावाहिक भी हैं जो अपने इन्हीं बोल्ड सीन की वजह से काफी पॉपुलर भी हुए।  लगता है, बॉलीवुड से अधिक बोल्ड प्राइम टाइम में प्रसारित हो रहे धारावाहिक हो रहे हैं। धारावाहिक निर्माताओं को इस बात का अहसास होने चाहिए कि उनके धारावाहिक को परिवार के सभी सदस्य एक साथ देखते है। लेकिन पश्चिमी सभ्यता ने सब को सूरदास बना दिया है। सरकार की तरफ से अभी तक धारावाहिकों पर किसी भी प्रकार का अंकुश लगाने का प्रयास नहीं किया गया है। यदि धारावाहिकों से इस तरह के बोल्ड सीन पर अंकुश नहीं लगाया वह दिन दूर नहीं कि जिस तरह वास्तविक इतिहास की बात करने वालों को स...

जिसे छुपाती है हर मॉडल, शेरलिन ने दिखा दिया

आर.बी.एल.निगम,फिल्म समीक्षक  प्लेबॉय मैगजीन का हिस्सा रह चुकीं सुपर सेंसेशनल मॉडल शे‍र‍लिन चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शेरलिन इन दिनों वापस अपने मॉडलिंग करियर को नए लेवल पर ले जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने जिस तरह के फोटोशूट कराने शुरू किए हैं, वह भारत में कम ही देखने को मिलते हैं। शेरलिन के नए फोटोशूट में वह एक गोल्डेन वाइट ड्रेस पहने हुए बेड पर बैठी हैं। लेकिन इस ड्रेस के निचले हिस्से में कुछ नहीं है। शूट भी कुछ इस तरह हुआ है कि शे‍रलिन की बॉडी का यह हिस्सा ज्यादा ज्यादा शोऑफ हो रहा है। वैसे, शेरलिन ने अपने अंदाज से फोटोशूट को जानदार बना दिया है। इंडिया में मॉडल इस तरह की ड्रेस में फोटोशूट करवाने से बचती हैं। अगर शूट हुआ भी है, तो वह सीक्रेट ही रहता है। लेकिन शेरलिन ने ये पूरा शूट अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं। फैशन स्टाइलिस्ट मानते हैं कि शेरलिन हमेशा नए ट्रेंड सेट करती हैं। उनका नया फोटोशूट भी इसी की एक कड़ी है। शेरलिन को इस लिंगरी ड्रेस में देखना उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। शेरलिन चोपड़ा देश की पहली मॉडल हैं, जिन...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)