आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक बिगबॉस प्रारम्भ से ही किसी न किसी कारण से हमेशा से चर्चा में रहा है। पूर्व में बिगबॉस में भाग लेने वाले फिर सीमा में रहते थे, परदे के पीछे चाहे जितनी अश्लीलता हो, उससे किसी को कोई मतलब नहीं और होना भी नहीं चाहिए। लेकिन बिगबॉस सीज़न 11 में हर रोज़ कुछ ना कुछ ऐसा ज़रूर होता है जिसकी वजह से घर में झगड़े शुरू हो जाते हैं। लेकिन इन सब से हटकर बिगबॉस में इस बार दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो शायद किसी फैमिली शो के हिसाब से नहीं है। शायद आपको समझ आ गया होगा कि हम किस बारे में बात कर रहे है। आखिर क्या है वो माजरा जिसकी वजह से दर्शक इस शो को अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं। बिगबॉस सीज़न 11 में हर साल किसी ना किसी प्रतिभागी को घर में ही अपना प्यार मिल जाता है। ठीक ऐसा ही इस सीज़न में भी हुआ है। दरअसल इस सीज़न में प्रतिभागी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को एक दूसरे से प्यार हो गया है जो कि एक आम बात है। लेकिन इन दोनों का यह प्यार अब सभी हदें पार करने लगा है और ये दोनों एक साथ रात को भी नज़र आते हैं ...