आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
बिगबॉस प्रारम्भ से ही किसी न किसी कारण से हमेशा से चर्चा में रहा है। पूर्व में बिगबॉस में भाग लेने वाले फिर सीमा में रहते थे, परदे के पीछे चाहे जितनी अश्लीलता हो, उससे किसी को कोई मतलब नहीं और होना भी नहीं चाहिए। लेकिन बिगबॉस सीज़न 11 में हर रोज़ कुछ ना कुछ ऐसा ज़रूर होता है जिसकी वजह से घर में झगड़े शुरू हो जाते हैं। लेकिन इन सब से हटकर बिगबॉस में इस बार दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो शायद किसी फैमिली शो के हिसाब से नहीं है। शायद आपको समझ आ गया होगा कि हम किस बारे में बात कर रहे है। आखिर क्या है वो माजरा जिसकी वजह से दर्शक इस शो को अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं।
बिगबॉस सीज़न 11 में हर साल किसी ना किसी प्रतिभागी को घर में ही अपना प्यार मिल जाता है। ठीक ऐसा ही इस सीज़न में भी हुआ है। दरअसल इस सीज़न में प्रतिभागी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को एक दूसरे से प्यार हो गया है जो कि एक आम बात है। लेकिन इन दोनों का यह प्यार अब सभी हदें पार करने लगा है और ये दोनों एक साथ रात को भी नज़र आते हैं साथ ही ये दोनों प्रतिभागी एक दुसरे के साथ रहने के लिए बाथरूम में भी चले जाते हैं और एक ही रजाई में सोते भी हैं।
सलमान जब वीकेंड में घरवालों की क्लास लेने के लिए आते हैं तब उन्होंने भी बंदगी और पुनीश को अप्रत्यक्ष रूप से इस बार की जानकारी दी थी और नैशनल टेलीविजन का हवाले देते हुए एक दूसरे से सलीके से बर्ताव करने को कहा था। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है तभी तो पुनीश और बंदगी एक दुसरे से मिलने के लिए सभी हदें पार करते जा रहे है।
बिगबॉस 11 में बुद्धवार को दिखाए गये एपिसोड में अब पुनीश और बंदगी का साथ देने के लिए बेनाफ्शा और प्रियांक भी आ गये हैं। एक रात पहले ये दोनों एक ही रजाई में सो गये थे जिसका घर वालों ने जमकर विरोध किया था। खैर बिगबॉस में हर साल कुछ ऐसा होता हैं लेकिन इस साल अश्लीलता की सभी हदें टूटती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में वीकेंड पर इन प्रतिभागियों की क्लास लगाने के लिए सलमान खान ने भी कमर कास ली है।
बिगबॉस सीज़न 11 आए दिन सुर्ख़ियों में रहता हैं. कभी सलमान घरवालों को एक
दूसरे से गलत बर्ताव करने के लिए उनकी जमकर क्लास लगा देते हैं और कभी
घरवाले खुद ही घर में उधम मचा देते हैं, लेकिन बिगबॉस के इस सीज़न में जो
हुआ है इससे पहले किसी भी सीज़न में नहीं हुआ था। आपको बता दें कि बिगबॉस 11
की प्रतिभागी अर्शी खान ने प्रियांक शर्मा पर उनके साथ गलत हरकत करने का
आरोप लगाया है।
अर्शी के अलावा शो की प्रतिभागी बंदगी ने भी प्रियांक के ऊपर जमकर निशाना साधा, बता दें सोशल मीडिया पर इस शो का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें अर्शी खान को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि बिगबॉस के घर में प्रियांक ने एक बार उनको हग कर लिया था और वो उन्हें किस भी करना चाहते थे।
प्रियांक इस शो से एक बार एविक्ट हो चुके हैं और लेकिन अब फिर से इस घर में उनकी एंट्री हो चुकी है लेकिन अब उनकी हालत और उनकी छवि काफी खराब हो चुकी है. प्रियांक ने घर में एंट्री करते ही अर्शी खान को लेकर घरवालों से कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे जिसके बाद सलमान खान ने भी उनकी जमकर क्लास ली थी.
अब अर्शी खान के इस खुलासे के बाद देखना ये होगा कि क्या अब भी लोग उन्हें बिगबॉस हाउस में देखना चाहते हैं या फिर सब कुछ बदल चुका है. अब ये बाद इस हफ्ते के आखिर में पता चलेगी.
बिगबॉस प्रारम्भ से ही किसी न किसी कारण से हमेशा से चर्चा में रहा है। पूर्व में बिगबॉस में भाग लेने वाले फिर सीमा में रहते थे, परदे के पीछे चाहे जितनी अश्लीलता हो, उससे किसी को कोई मतलब नहीं और होना भी नहीं चाहिए। लेकिन बिगबॉस सीज़न 11 में हर रोज़ कुछ ना कुछ ऐसा ज़रूर होता है जिसकी वजह से घर में झगड़े शुरू हो जाते हैं। लेकिन इन सब से हटकर बिगबॉस में इस बार दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो शायद किसी फैमिली शो के हिसाब से नहीं है। शायद आपको समझ आ गया होगा कि हम किस बारे में बात कर रहे है। आखिर क्या है वो माजरा जिसकी वजह से दर्शक इस शो को अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं।
बिगबॉस सीज़न 11 में हर साल किसी ना किसी प्रतिभागी को घर में ही अपना प्यार मिल जाता है। ठीक ऐसा ही इस सीज़न में भी हुआ है। दरअसल इस सीज़न में प्रतिभागी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को एक दूसरे से प्यार हो गया है जो कि एक आम बात है। लेकिन इन दोनों का यह प्यार अब सभी हदें पार करने लगा है और ये दोनों एक साथ रात को भी नज़र आते हैं साथ ही ये दोनों प्रतिभागी एक दुसरे के साथ रहने के लिए बाथरूम में भी चले जाते हैं और एक ही रजाई में सोते भी हैं।
सलमान जब वीकेंड में घरवालों की क्लास लेने के लिए आते हैं तब उन्होंने भी बंदगी और पुनीश को अप्रत्यक्ष रूप से इस बार की जानकारी दी थी और नैशनल टेलीविजन का हवाले देते हुए एक दूसरे से सलीके से बर्ताव करने को कहा था। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है तभी तो पुनीश और बंदगी एक दुसरे से मिलने के लिए सभी हदें पार करते जा रहे है।
बिगबॉस 11 में बुद्धवार को दिखाए गये एपिसोड में अब पुनीश और बंदगी का साथ देने के लिए बेनाफ्शा और प्रियांक भी आ गये हैं। एक रात पहले ये दोनों एक ही रजाई में सो गये थे जिसका घर वालों ने जमकर विरोध किया था। खैर बिगबॉस में हर साल कुछ ऐसा होता हैं लेकिन इस साल अश्लीलता की सभी हदें टूटती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में वीकेंड पर इन प्रतिभागियों की क्लास लगाने के लिए सलमान खान ने भी कमर कास ली है।
बिगबॉस सीज़न 11 आए दिन सुर्ख़ियों में रहता हैं. कभी सलमान घरवालों को एक
दूसरे से गलत बर्ताव करने के लिए उनकी जमकर क्लास लगा देते हैं और कभी
घरवाले खुद ही घर में उधम मचा देते हैं, लेकिन बिगबॉस के इस सीज़न में जो
हुआ है इससे पहले किसी भी सीज़न में नहीं हुआ था। आपको बता दें कि बिगबॉस 11
की प्रतिभागी अर्शी खान ने प्रियांक शर्मा पर उनके साथ गलत हरकत करने का
आरोप लगाया है।अर्शी के अलावा शो की प्रतिभागी बंदगी ने भी प्रियांक के ऊपर जमकर निशाना साधा, बता दें सोशल मीडिया पर इस शो का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें अर्शी खान को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि बिगबॉस के घर में प्रियांक ने एक बार उनको हग कर लिया था और वो उन्हें किस भी करना चाहते थे।
प्रियांक इस शो से एक बार एविक्ट हो चुके हैं और लेकिन अब फिर से इस घर में उनकी एंट्री हो चुकी है लेकिन अब उनकी हालत और उनकी छवि काफी खराब हो चुकी है. प्रियांक ने घर में एंट्री करते ही अर्शी खान को लेकर घरवालों से कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे जिसके बाद सलमान खान ने भी उनकी जमकर क्लास ली थी.
अब अर्शी खान के इस खुलासे के बाद देखना ये होगा कि क्या अब भी लोग उन्हें बिगबॉस हाउस में देखना चाहते हैं या फिर सब कुछ बदल चुका है. अब ये बाद इस हफ्ते के आखिर में पता चलेगी.

Comments