महाराष्ट्र कांग्रेस की अमिताभ, अक्षय को धमकी, कहा- ‘पेट्रोल-डीज़ल पर नहीं बोले तो नहीं होंगे देंगे फिल्मों की शूटिंग’
अभिव्यक्ति की आज़ादी पर भाषण देने वाले कांग्रेस के नाना पटोले के तानाशाह बयान पर मुंह में दही जमाए बैठे हैं। इतना ही नहीं, फरवरी 18 को zeetv पर 'ताल ठोक के' परिचर्चा कार्यक्रम में शिव सेना प्रवक्ता तो यह बोलकर कि "जो बोलते हैं, करके दिखाते हैं", कांग्रेस से भी बहुत आगे निकल गए। महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने देश के दो दिग्गज बॉलीवुड कलाकारों को धमकी दी है। पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन क्यों मोदी सरकार के विरोध में नहीं बोल रहे हैं। अगर वो पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों पर अपनी राय नहीं रखेंगे तो वह महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे और न ही प्रदेश में उनकी फिल्म रिलीज़ होने देंगे। इस धमकी को देख 1975 आपातकाल स्मरण हो जाता है, जब अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार की फिल्म "रोटी, कपडा और मकान" के चर्चित गीत "हाय महंगाई तू कहाँ से आयी, तुझे क्यों मौत न आयी..." को फिल्म से निकलवाने और रेडियो पर प्रसारित पर रोक के अलावा ...