मुस्लिम आतंकियों ने किया विमान आईसी814 अगवा, देश 174 लोगों के लिए कर रहा था प्रार्थना, लेकिन नसीरुद्दीन शाह को थी केवल ‘इस्लाम’ की चिंता; सबसे पहला विमान अगवा तत्कालीन जनता पार्टी द्वारा इंदिरा गाँधी को गिरफ्तार करने पर कांग्रेस समर्थकों ने किया था।
आईसी814 पर नसीरुद्दीन शाह हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘आईसी-814- द कंधार हाईजैक’ फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों के बीच सीरिज के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तमाम सवालों पर बात की। इस दौरान नसीरुद्दीन शाह भी मंच पर मौजूद थे। उनसे जब 1999 की घटना पर बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन पर हाईजैक की खबर सुनने के बाद असर क्या हुआ था। दूसरे, आतंकवादियों को छोड़ने को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की असफलता बताने वाले देश को गुमराह कर रहे हैं, वाजपेयी ने यह निर्णय सर्वपार्टी मीटिंग में लिया था, अकेले ने नहीं। इस कटु सच्चाई को सामने लाने की बीजेपी की है। इतना ही नहीं, सबसे पहला विमान अगवा तत्कालीन जनता पार्टी द्वारा इंदिरा गाँधी को गिरफ्तार करने पर कांग्रेस समर्थकों ने किया था। इतना ही नहीं सबसे पहले आतंकवादियों को छोड़ने का सिलसिला तत्कालीन प्रध...