बॉलीवुड 'दीवा' रेखा का जन्म 10 अक्टूबर को 1954 में चेन्नई में हुआ था. वहीं बॉलीवुड एक दिन बाद महानायक अमिताभ बच्चन भी अपना जन्मदिन मनाएंगे. दोनों की प्रेम कहानी आज भी काफी मशहूर है. बॉलीवुड में रेखा एक पहेली की तरह है, जो मांग में सिंदूर भरती हैं, रहस्यमयी जीवन जीती हैं, जिनके अफ़ेयर्स के क़िस्से सुर्खियां बनाते रहे हैं. आज हम आपको रेखा की 20 हॉट एवरग्रीन फोटो दिखाने जा रहे हैं. जिसका मुकाबला आज भी बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस नहीं कर सकती हैं. रेखा का बचपन 13 साल की बच्ची रेखा से जिसे स्कूल से निकालकर फिल्म इंडस्ट्री में झोंक दिया गया था. वो रेखा जिसे अपने रिश्तों में हमेशा हार मिली. लेकिन फिर भी अपने आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मक़ाम हासिल किया. आपको बता दें कि रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेनन्ई में हुआ था और जन्म से ही अफ़वाहें और गॉसिप जैसे उनके साथ जुड़ गईं. उनके पिता तमिल सुपरस्टार जेमिनी गणशेन और मां पुष्पावल्ली ने शादी नहीं की थी. और उस दौर में ऐसे संबध से जन्मी संतान को ताने झेलने पड़ते थे. रेखा को अपने बचपन में पिता की कमी हमेशा ...