बॉलीवुड 'दीवा' रेखा का जन्म 10 अक्टूबर को 1954 में चेन्नई में हुआ था. वहीं बॉलीवुड एक दिन बाद महानायक अमिताभ बच्चन भी अपना जन्मदिन मनाएंगे. दोनों की प्रेम कहानी आज भी काफी मशहूर है.
बॉलीवुड में रेखा एक पहेली की तरह है, जो मांग में सिंदूर भरती हैं, रहस्यमयी जीवन जीती हैं, जिनके अफ़ेयर्स के क़िस्से सुर्खियां बनाते रहे हैं. आज हम आपको रेखा की 20 हॉट एवरग्रीन फोटो दिखाने जा रहे हैं. जिसका मुकाबला आज भी बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस नहीं कर सकती हैं.
रेखा का बचपन
जब उनका करियर ढलान पर आया तो पूरा परिवार कर्ज़ में डूब गया. कर्ज़ा चुकाने के लिए 13 साल की रेखा को स्कूल से निकालकर फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. रेखा ने पहली हिंदी फिल्म अंजाना सफ़र साइन की.
रेखा की अब तक की सबसे हॉट और सेक्सी फोटो
https://youtu.be/kxjrZa5Bx2I
https://youtu.be/cWzbE-CUKGI

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भले ही 60+ साल की हो चुकी हों लेकिन आज भी उनकी ख़ूबसूरती में कोई कमी नहीं आई। उनके चेहरे में आज भी वो कशिश है जो एक 16 साल की लड़की में होती है। रेखा के हुस्न के दीवाने ना केवल पुराने ज़माने के लोग हैं बल्कि आज के ज़माने के एक्टर्स भी उनकी एक एक अदा पर जान छिड़कते हैं। इतने सालों में भी रेखा की ख़ूबसूरती और बोल्डनेस में कोई कमी नहीं आई।
एक्ट्रेस रेखा अपने ज़माने की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार होती हैं। उन्होंने जब फिल्म ‘कामासुत्रा’ में काम किया था तो काफी कंट्रोवर्सी हुई लेकिन रेखा ने किसी की परवाह नहीं की। उसके बाद रेखा ने जब फिल्म ‘आस्था’ में काम किया तो लोगो के मुँह खुले के खुले रह गए। रेखा ने फिल्म ‘आस्था’ में एक्टर ओम पूरी के साथ काफी बोल्ड सेक्स सिन किया। आज भी कई एक्ट्रेस रेखा की तरह इतना बोल्ड कदम उठाने से कतराती हैं।
देखिये फिल्म आस्था से ओम पूरी और रेखा का बेड रूम सिन।
https://youtu.be/fxTmty6wIWc
Comments