बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो अकसर शराब पीते हैं और उनको निजी जिंदगी में भी कई बार शराब पीते हुए देखा गया है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको शराब की बहुत बुरी लत है। आज कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं रात को सोने से पहले दो पैग जरूर मार लेती हैं। लीवर को गला देने वाली शराब को पीते हुए ये इस बात से बखूबी परिचित हैं कि यह सेहत के लिए हानिकारक है। लेकिन इसके बाद भी इनका यह मानना है कि शराब पीना किसी भी महिला के लिए शर्म की बात नहीं । इसमें वो स्टाइल देखती हैं और रॉयलिटी देखती हैं। ये स्टाइल कब आदत बन जाता है पता ही नहीं चलता। कुछ ऐसी हीरोइन हैं जिनको ना सिर्फ शराब की लत है बल्कि वह आज भी बिना शराब के रह नहीं सकती। वैसे अगर आपने ध्यान ना दिया तो हम याद दिला दें कि जब भी आप कोई फिल्म देखने जाते हैं, तो फिल्म की शुरुआत हमेशा एक ख़ास मेसेज के साथ होती है और वो मैसेज बेस्ड होता है धूम्रपान से बचे और शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। अपनी मासूस सी सूरत और अदाकारी से लोगों को दिवाना बनाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत भी फिल्मों में शराब पीने के कई स...