गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव खत्म होने के बाद अब कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में आर-पार की लड़ाई हो रही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बीजेपी पर हमला लगातार हो रहा है तो बीजेपी भी करारा पलटवार कर रही है. बुधवार को सिद्धारमैया ने कहा कि एनआईए लगातार पीएफआई को निशाना बना रही है, उनके 5 लोगों पर चार्जशीट दायर की गई है. सिद्धारमैया ने कहा कि क्या सरकार पीएफआई को बैन कर रही है. अगर ऐसा है तो आरएसएस और बजरंग दल भी आतंकवादी हैं. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वो आरएसएस हो, वीएचपी हो या फिर बजरंग दल. अवलोकन करें :-- कर्नाटक : इंदिरा कैंटीन में घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व अन्य के विरुद्ध शिकाय इंदिरा कैंटीन के उद्घाटन में राहुल गांधी कांग्रेस के आज तक के इतिहास में कर्इ छोटे-बडे घोटाले सामने आए है। हर क्षे�... NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM सिद्धारमैया के हमले के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी कर्नाटक के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि सिद्धारमैया चुनाव क...