देशभर में नोटबंदी का व्यापक असर पड़ा है जिसके बाद कई इलाकों में रोजमर्रा का सामान लेना भी मुश्किल हो गया है। इस बीच उभरी नमक का भाव तेज होने की खबर ने लोगों की परेशानी में आग में घी का काम किया और परिणाम यह हुआ की जनता ने कई जगह मॉल और दुकाने लूट ली। हाल ही में एक अफवाह बड़े जोरों से उडी थी और वह थी नमक के दाम अचानक बढ़ने की अफवाह और इस अफवाह ने लोगों को बड़े स्तर पर हिला दिया था क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की भी घोषणा अचानक ही की थी। जिसके कारण लोगों को नए नोट निकालने का समय नही मिल पाया था और घोषणा के अगले ही दिन से बाजार में कोई भी पुराने नोटों को ले नही रहा था। लिहाजा साधारण लोगों के घर में रखें हुए कुछ पैसे ही उनका सहारा थे। पर इसके बाद अचानक ही नमक के दाम बढ़ने की अफवाह ने सामान्य लोगों को तोड़ दिया और सभी लोग घर में रखें पैसे से ही नमक को लेने के लिए अपने अपने पैसे लेकर जल्दी ही बाजार जाने लगें। आलम कुछ ऐसा था की बाजार में नमक 400 रूपए प्रति किलों के हिसाब से भी लोगों ने खरीदा और काफी मात्रा में लोग नमक को अपने घरों को ले जाने लगे। पर कुछ इलाको ...