Skip to main content

Posts

Showing posts with the label loot

नोट के अभाव में हुई लूटपाट का ज़िम्मेदार कौन?

देशभर में नोटबंदी का व्यापक असर पड़ा है जिसके बाद कई इलाकों में रोजमर्रा का सामान लेना भी मुश्किल हो गया है। इस बीच उभरी नमक का भाव तेज होने की खबर ने लोगों की परेशानी में आग में घी का काम किया और परिणाम यह हुआ की जनता ने कई जगह मॉल और दुकाने लूट ली। हाल ही में एक अफवाह बड़े जोरों से उडी थी और वह थी नमक के दाम अचानक बढ़ने की अफवाह और इस अफवाह ने लोगों को बड़े स्तर पर हिला दिया था क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की भी घोषणा अचानक ही की थी। जिसके कारण लोगों को नए नोट निकालने का समय नही मिल पाया था और घोषणा के अगले ही दिन से बाजार में कोई भी पुराने नोटों को ले नही रहा था। लिहाजा साधारण लोगों के घर में रखें हुए कुछ पैसे ही उनका सहारा थे।  पर इसके बाद अचानक ही नमक के दाम बढ़ने की अफवाह ने सामान्य लोगों को तोड़ दिया और सभी लोग घर में रखें पैसे से ही नमक को लेने के लिए अपने अपने पैसे लेकर जल्दी ही बाजार जाने लगें। आलम कुछ ऐसा था की बाजार में नमक 400 रूपए प्रति किलों के हिसाब से भी लोगों ने खरीदा और काफी मात्रा में लोग नमक को अपने घरों को ले जाने लगे। पर कुछ इलाको ...

डेंगू को व्यापार बनाते प्राइवेट अस्पताल

नयी दिल्ली में डेंगू से मरीजों की लगातार मौत हो रही है। एक हफ्ते में दो बच्चों की मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि दोनों बच्चे इलाज ना होने की वजह से मरे हैं। पिछले  हफ्ते  दिल्ली के लाडो सराय में एक बच्चे की मौत के बाद उसके माँ बाप ने भी चार मंजिला इमारत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस बच्चे की जान बचाने के लिए उसके माँ बाप ने कई अस्पतालों के चक्कर काटे थे लेकिन बड़े अस्पतालों जैसे मूलचंद और मैक्स हॉस्पिटल ने भी उसका इलाज करने से मना कर दिया था। थक हारकर माँ बाप बच्चे को बत्रा अस्पताल लेकर गए थे लेकिन वहां भी करीब 3-4 घंटे के बाद ही बच्चे का इलाज शुरू हुआ था। इलाज में देरी की वजह से बच्चे ने माँ बाप की आँखों के सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया था। बच्चे की मौत के गम में उसके माँ बाप ने भी अपनी जान दे दी थी। मरने से पहले बच्चे के पिता ने सुसाइड नोट में प्राइवेट अस्पतालों  की असलियत बयान की थी। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि डेंगू का आयुर्वेद एवं होमिओ के सिवा किसी अन्य पद्दति में कोई दवा नहीं। आज देश में इतने एनजी...

In the name of reforms government under UPA is looting the public

  Continuing her tirade against the Congress-led UPA, West Bengal Chief Minister and Trinamool Congress supremo Mamata Banerjee Saturday accused the central government of "looting in the name of reforms ". "Reforms are meant to usher development for the people. Nowadays, the trend is whenever any anti-people decision is taken, it is taken in the name of reforms. In the name of reforms and 'aam admi', loot is going loot," wrote Banerjee on Facebook. Ever since withdrawing support from the UPA on the issues of economic reforms, Banerjee has been attacking the government, demanding a roll back of FDI in retail and hike in diesel prices. Six Trinamool Congress central ministers had submitted their resignations Sep 21 to Prime Minister Manmohan Singh in protest against allowing FDI in retail, diesel price hike and the cap on subsidised cooking gas cylinders. Her comment comes on a day when she has left for Delhi for her party's demonstration in the...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)