आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर ने मुगलों को देशद्रोही बताने वालों पर जमकर हमला बोला है। जावेद अख्तर ने कहा कि ये लोग जो इस तरह की बातें करते हैं ये लोग बेवकूफ हैं। जावेद अख्तर ने ये बातें हिंदी न्यूज चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में कहीं। जावेद अख्तर ने संजय लीला भंसाली की पद्मावती पर चल रहे विवाद पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि इसकी कहानी सलीम-अनारकली की तरह ही नकली है। https://www.facebook.com/hindapna/videos/344184129349187/ जावेद की इस बात में तो वजन है कि सलीम-अनारकली पर निर्मित फिल्मों का इतिहास से कोई सरोकार नहीं। स्वतन्त्र पत्रकारिता करते एक बहुचर्चित लेख हिन्दी में शीर्षक "अनारकली कौन थी?" और अंग्रेजी में "Was Anarkali a myth?" जिसे Screen सहित कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुआ था। वास्तव में अकबर ने और सलीम ने किसी लड़की को अनारकली नाम से अलंकृत किया था, बल्कि इम्तियाज़ अली के लिखे एक नॉवेल पर निर्मित फिल्म है, जिसका इतिहास से कोई सरोकार नहीं। वास्तव में एक बार इम्तियाज़ को लाहौर के कब्रिस्तान म...