कांग्रेस के लिए सोमवार(अप्रैल 9) को उस समय हास्यास्पद स्थिति हो गयी जब उपवास से पहले नेताओं की छोले भटूरे खाती तस्वीरें वायरल हो गयीं. गौरतलब है कि दलितों पर कथित अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश में उपवास करने की घोषमा की थी. राहुल गांधी खुद राजघाट पर उपवास पर बैठे. ठीक उसी समय दिल्ली में अजय माकन सहित बड़े कांग्रेसी लीडर्स की फोटो वायरल हो रही है. इसमें अजय माकन के साथ हारुन युसुफ और अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खाते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने टि्वटर पर पोस्ट की है. बीजेपी ने उड़ाया मजाक बीजेपी नेता हरीश खुराना ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है. खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हैं. सही बेवकूफ बनाते हैं. कांग्रेस नेता लवली ने स्वीकार किया है कि ये तस्वीर आज सुबह 8 बजे से पहले की है. उन्होंने कहा कि ये एक सांकेतिक उपवास था. यह पूरे दिन का नहीं था. उपवास सुबह 10.30 बजे के बाद शुरू होना था. हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के बे...