पहली बार कब किया सेक्स, कितनों के साथ किया सेक्स… पॉडकास्ट में बेटे अरहान खान से मलाइका अरोड़ा का सवाल
मलाइका अरोड़ा और अरहान खान (फोटो साभार: DumbBiryani) बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हाल में अपने बेटे अरहान खान के पॉडकॉस्ट में नजर आईं। डंब बिरयानी नाम के यूट्यूब चैनल के एपिसोड 2 में अरहान खान अपनी माँ मलाइका अरोड़ा खान से सेक्स, रिलेशशिप, फ्रेंडशिप, पुरानी लाइफ जैसे मुद्दे पर बात करते हुए नजर आए। इस दौरान कुछ ऐसे सवाल मलाइका ने अपने बेटे से पूछ लिए, जिन्हें सुन अरहान ही शर्म से लाल हो गए। मलाइका अरोड़ा ने इस शो में अपने बेटे से पूछा- “तुमने अपनी वर्जिनिटी कब लूज की?” अरहान ये सुन हैरान रह गए, उन्होंने जवाब देने की बजाय मिर्ची खाना चुना। इसके बाद मलाइका अरोड़ा यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने आगे अरहान से ये भी पूछा कि उन्होंने कितनी बार सेक्स किया है। इसे सुन अरहान फिर हैरान हो गए। बॉलीवुड में इस तरह की बातें कोई नयी बात नहीं। कुछ की बातें बाहर निकल आती हैं तो कुछ की परदे में ही रहती है। अव्वल तो बेटे को ही मानमर्यादा का ध्यान रखना चाहिए कि एंकर भी एक महिला ही है। दूसरे...