आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार वेदों और शास्त्रों में वर्णित नियमों में जब भी छद्दम धर्म-निरपेक्ष द्वारा समानता या अंध-विश्वास के नाम पर बदलाव किए जाते हैं, प्रकृति अपना रंग दिखा देती हैं, जिसे हम समझ नहीं पाते। वास्तव में देश को जितनी क्षति छद्दमवाद पहुंचा रहा है, शायद ही कोई पहुंचा रहा है। देश को इन छद्दमों से सतर्क रहना पड़ेगा। अन्यथा पहले उत्तराखंड और अब केरल में बाढ़ रूपी प्रकोप से राष्ट्र को कितनी क्षति होगी, यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। 2013 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के कार्यकाल में धारी माता मन्दिर में छेड़खानी करना उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि समस्त भारत को बहुत भारी पड़ा था। मूर्ति को हटाने के कुछ ही क्षणों उपरान्त राज्य में कितनी भयंकर बाढ़ आयी, बादल फटे और चट्टानें पहाड़ों से नीचे गिरीं थी। उत्तराखंड की मां धारी देवी का रहस्य माँ धारी देवी प्राचीन काल से उत्तराखण्ड की रक्षा करती है, सभी तीर्थ स्थानों की रक्षा करती है । माँ धारी देवी मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है । धारा माता की विशेषता यह है कि माता दिन में तीन बा...