अ पने क्षेत्र में गड्डों को देखती हस्तिनापुरम निगम पार्षद रामवद पद्मा नाइक (फेसबुक से साभार) ये तो किसी गली में है, सड़कों के गड्ढे तो बाकी हैं ! वैसे जितना सक्रिय पद्मा जी को देखा है,शायद ही कोई अन्य हो। ऐसा आभास होता है कि तेलंगाना में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं। यदि है तो लगता है कोई सरकार की नहीं सुनता। क्योंकि मॉल्स के अतिरिक्त खुले बाजार में खुले आम लूट। ग्राहकों से प्रिंटेड मूल्य से अधिक कीमत वसूलना। सडकों का दिल्ली से बुरा हाल। राजीव गांधी हवाई अड्डा से इंदिरा नगर और इंदिरा नगर से टेलिकॉम नगर की ओर आने पर इतने खतरनाक गड्ढे , जिनका छः महीने उपरांत भराव हुआ। इंदिरा नगर से फ्लाईओवर से टेलीकॉम नगर की तरफ आने पर और फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर इतने गड्ढे? क्या भोलीभाली जनता के कन्धों पर किये संघर्ष का ये ही परिणाम है? जरा सी भी वाहन चालक से बेध्यानी हुई नहीं, कट गया उसका टिकट। बाद में चालक का ही कसूर बता कर पुलिस एवं सरकार अपना दामन साफ कर लेंगे। कहाँ है इस क्षेत्र के निगम पार्षद, विधायक एवं सरकार ? यदि यही स्थिति दिल्ली, उत्तर प्रदेश या बिहार की होती, मीडिया ...