बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। 33 साल की डिक्रूज ने बताया कि वे 12 साल की उम्र से बॉडी शेमिंग का सामना कर रही हैं और आज भी इसकी शिकार होती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे याद है जैसे कल की ही बात हो। ये सब बहुत अजीब था क्योंकि इसने मेरे मन पर असर छोड़ा। मैं बॉडी शेमिंग का सामना 12 साल की उम्र से कर रही हूँ। मेरी युवावस्था शुरू हुई और जब मैं बढ़ने लगी, तभी ऐसी अजीब टिप्पणियाँ सुनने को मिलीं। लोगों ने बॉडी पर कमेंट करके पूछा ‘ओह माय गॉड, तुम्हारे बट इतने बड़े क्यों हैं? और मैं बस यही कह पाई, ‘आखिर क्या कहना चाहते हो।’’ इलियाना ने आपबीती साझा करते हुए बताया, “आपको लगता है कि आप ठीक हैं और फिर आपको ऐसे लोग मिल जाते हैं। आप उनकी बातों पर यकीन करने लगते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये एक गहरा डर है, क्योंकि इसे आप इतने सालों से झेल रहे हैं। आपको आंतरिक तौर पर बहुत मजबूत होना पड़ता है ये कहने के लिए कि कोई बात नहीं। आपके बारे में आपकी राय सबसे जरूरी है। ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं रोज अपने आपको कहती हूँ।” अभिनेत्री ने बताया...