महाराष्ट्र के भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने अपनी ही सरकार से पूछा है कि, कोई 7 दिन में 3 लाख चूहे कैसे मार सकता है? महाराष्ट्र सरकार ने अपने सचिवालय में चूहों को मारने के लिए एक कंपनी को ठेका दिया था। कंपनी ने 7 दिन में 3 लाख से ज्यादा चूहों को मार देने का दावा किया है । अब एकनाथ खडसे इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। 70 के दशक में प्रदर्शित फिल्म "बहारें फिर भी आएँगी" का एक गीत " बदल जाये अगर माली, चमन होता नहीं खाली .... " जिसे आज के सन्दर्भ में अगर इस तरह " बदल जाये अगर पार्टी, घोटाले नहीं होंगे कम. .." गुनगुनाया जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। प्रधानमन्त्री कहते हैं, "न खाऊंगा, न खाने दूंगा", लेकिन उन्हीं की पार्टी के मन्त्री घोटाले में लिप्त हो रहे हैं। जिस तरह अकेला चना भाड़ नहीं झोंक सकता, ठीक उसी भाँति अकेला मोदी कुछ नहीं कर सकता। और इस बात को अक्सर अपने लेखों में लिखता रहता हूँ। उन्होंने विधानसभा में कहा कि, 3,19,400 चूहों को मारने के लिए जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उसने महज सात दिनों में यह काम कैसे पूरा कर लिया ? उन्होंने बजट म...