Skip to main content

Posts

Showing posts with the label conversion of churches

ब्रिटेन में इस्लामीकरण; 500 चर्च बन्द

कहते हैं कि "बोया पेड़ बाबुल का, आम कहाँ से होए", ब्रिटेन ने जिस तरह अपने 350 वर्ष के शासन में भारत को नुकसान पहुँचाया, यहाँ का इतिहास, संस्कृति, भूगोल आदि को परिवर्तित किया, जिस कारण आज तक भारतीय अपने वास्तविक इतिहास से शिक्षित होते हुए भी अशिक्षित हैं। जो तुष्टिकरण का बीज भारत में बोया था, ब्रिटेन आज उसी आग में दफ़न होने के कगार पर हैं।  जिस प्रकार आज ब्रिटेन इस्लामीकरण की जकड में आ चुका है, भारत के छद्दम धर्म-निरपेक्ष नेता और उनके समर्थकों को शिक्षा लेनी चाहिए। इन्ही जैसे जयचन्दों के कारण मुग़ल राज भारत में स्थापित हो पाया था, परन्तु इन जयचन्दों की बजाए मुगलों का नाम ज्यादा है।  आजकल सोनी एंटरटेनमेंट पर धारावाहिक "पोरस" का प्रसारण हो रहा है, जिसमे वास्तविक इतिहास को दोहराया जा रहा है, कि किस तरह हिन्दू सम्राट पोरस सिकन्दर को कदम-कदम पर मात दे रहा है। लेकिन हम भारतीयों को पढ़ाया जाता है "विश्व विजेता सिकन्दर", भारत से मार खाने वाला सिकन्दर विश्व विजेता कहाँ से हो गया? और सिकन्दर से कहीं महान एवं पराक्रमी पोरस का केवल संक्षेप में पढ़ाया जाता है। लेकि...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)