आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक बॉलीवुड में कुछ सेलेबस ऐसे भी हैं, जो स्टार किड्स या किसी सेलेब्रिटी की संतान होने के बावजूद आज तक अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पायें हैं। कुछ ऐसे ही सेलेबस के बारे में जिन्होंने कई मूवीज में काम किया है। जानते हैं उनकी कुछ चुनिन्दा फिल्मों के बारे में… कुमार गौरव ने अपने पिता "जुबली कुमार" यानि राजेन्द्र कुमार द्वारा निर्मित 'लव स्टोरी' के अतिरिक्त कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए। 'नाम ' का सारा श्रेय संजय दत्त ले गए। 'रोमांस', 'लवर बॉय' आदि फिल्मों को अपने दम पर लेकर चलने में असफल रहे। विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वे ‘दम’, ‘युवा’, ‘क्यों… हो गया ना’, ‘मस्ती’, ‘काल’, ‘प्यारे मोहन’, ‘प्रिंस’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ सहित कई फिल्मों में काम किया. विवेक भी अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए. ‘क्यों… हो गया ना’ फिल्म में ऐश्वर्या के साथ काम करने के बाद वे सुर्ख़ियों में आए। वहीँ इस साल आई फिल्म ‘बैंक चोर’ में भी वे नजर आए थे. फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। ...