"हमने चूड़ियाँ नहीं पहनी, केस करेंगे" : बिग बॉस का झगड़ा अब कानूनी लड़ाई की धमकी तक पहुँचा: बोली विशाल पांडे की बहन
विशाल पांडे की बहन ने दी अरमान मलिक को केस की धमकी (फोटो: Pinkvilla, news18) बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन में अरमान मलिक द्वारा विशाल पांडे को थप्पड़ मारने का मामला शांत नहीं हुआ है। बिग बॉस के अंदर भले ही सबने इस मामले को स्पेशल केस कहकर अरमान को बेघर होने से बचा लिया हो, मगर हकीकत यह है कि बिग बॉस के बाहर अरमान का खूब विरोध हो रहा है। अब इसी क्रम में विशाल पांडे की बहन नेता पांडे ने एक इंटरव्यू में कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। नेहा ने यह इंटरव्यू न्यूज 18 शोशा को दिया। अपने इंटरव्यू में उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कह- “मुझे लगता है कि अरमान को बेघर किया जाना चाहिए वरना औरों को बहुत गलत संदेश जाएगा। अगले सीजन में तो लोग और भी ज्यादा वायलेंट हो जाएँगे। अरमान को बेघर ही किया जाना चाहिए। वो बेघऱ नहीं हैं और मेरा भाई भी वहाँ है। मैं चाहती हूँ विशाल स्टॉन्ग रहे और शो को जीते।” इसके अलावा जब अरमान ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा तो कृतिका ने अरमान मलिक को शांत कराने की बजाय कहा कि इसे बाहर देख लेंगे… इसी बात प...