डिंपल कपाड़िया को नरगिस और राजकपूर की नाजायज संतान समझते थे लोग, स्कूल में संजय दत्त को सुनने पड़ते थे ताने
आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक 29 जुलाई को 59 साल के होने जा रहे संजय दत्त की लाइफ की कई ऐसी बातें हैं, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते। मसलन, तब संजय दत्त महज 11 साल के थे, जब मीडिया में यह गॉसिप छाई हुई थी कि डिम्पल कपाड़िया उनकी मां नरगिस और राज कपूर की नाजायज संतान हैं। तब संजय सनोवर, हिमाचल प्रदेश के लॉरेंस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन मीडिया में चल रही इस गॉसिप की वजह से वे स्कूल के दूसरे बच्चों के निशाने पर रहा करते थे। संजय दत्त को नरगिस और डिंपल के नाम पर चिढ़ाया जाता था और यह उनके लिए किसी मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं था। इस वजह से संजू मां नरगिस से भी नाराज रहने लगे थे। यह था डिंपल को नरगिस की नाजायज संतान बताने का कारण 1973 में राज कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बॉबी' रिलीज हुई थी, जिससे उन्होंने अपने बेटे ऋषि कपूर को बतौर लीड एक्टर लॉन्च किया था। यह डिंपल कपाड़िया की भी डेब्यू फिल्म थी। तब मीडिया में यह गॉसिप शुरू हुई थी कि डिंपल राज कपूर और नरगिस के प्यार की निशानी हैं, इसलिए उन्हें 'बॉबी' में लीड रोल दिया गया। इस...