भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी मंशा अपने बयान से किसी को चोट पहुंचाने की नहीं थी। मीडिया ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया, फिर भी उनके बयान से यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उन्हें इस बात के लिए अफसोस है। सपा के पूर्व नेता ने कहा कि वह अपने शब्दों को वापस लेते हैं। बता दें कि भाजपा में शामिल होते ही नरेश अग्रवाल ने बयान दिया कि सपा में उनकी हैसियत की तुलना डांस करने वाली और फिल्मों में काम करने वाली से की गई। उनका इशारा अभिनेत्री जया बच्चन की तरफ था। सपा ने इस बार जया बच्चन को राज्यसभा भेज रही है। यूपी में एसपी के 47 विधायक हैं और वह केवल एक उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने की स्थिति में है। इससे खफा होकर नरेश अग्रवाल ने सपा छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। मीडिया पर अपने शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए अग्रवाल ने कहा, 'मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं ती। मैंने कुछ और कहा था लेकिन मीडिया ने उसे अलग रूप ...