बॉलीवुड फिल्म इंदु सरकार को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए इमरजेंसी पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर कांग्रेस के सदस्य विरोध कर रहे हैं। विरोध इतना बढ़ गया है कि इलाहाबाद के एक कांग्रेसी नेता ने इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर के मुंह पर कालिख पोतने वाले को 1 लाख रुपए इनाम में देने तक का ऐलान कर दिया है। दरअसल इलाहाबाद के कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में लिखा है, ‘नेहरू-गांधी परिवार को साजिशन बदनाम करने वाली फिल्म इंदु सरकार के निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर के मुंह पर कालिख लगाने वाले योद्धा को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार’। अहमद का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे वायरल हो रहा है। View image on Twitter Follow Haseeb Ahmad @haseebcongress इन्दू सरकार के निर्देशक @ imbhandarkar के मुहं पर कालिख पोत कर आओ , 1लाख रु नगद पाओ @ abpnewshindi @ pankajjha_ @ aajtak @ ndtv @ NavbharatTimes 11:20 AM - 5 Jul 20...