आतंकियों ने फिर एक बार नापाक हरकत करते हुए सेना को निशाना बनाया है. आतंकियों ने जम्मू में एक आर्मी कैंप पर हमला किया है. इस हमले में दो जवान समेत 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. इंटेलिजेंस ने दी थी वॉर्निंग - न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इंटेलिजेंस ने आर्मी या सिक्युरिटी एस्टेबलिशमेंट पर जैश के हमले की वॉर्निंग दी थी। - एजेंसी ने कहा था कि अफजल गुरू की डेथ एनीवर्सरी के मद्देनजर जैश आतंकी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। बता दें कि 9 फरवरी 2013 को अफजल को फांसी दी गई थी। आतंकियों ने बंकर पर की फायरिंग न्यूज एजेंसी ने जम्मू के आईजी एसडी सिंह जामवाल के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के 4:55 बजे संतरी के बंकर पर फायरिंग की गई। इस पर जवानों की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। आतंकी सेना के एक क्वार्टर में घुसे हुए हैं। - इस हमले के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बात की है। साथ ही गृह मंत्रालय के अफसरों को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। आसपास के स्कूल बंद रखने के निर्देश - इस आतंकी हमले के बाद जिला प्रशासन ने कैम्प के आसपास 500 मीटर के...