आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार, हैदराबाद से रमजान के महीन में इफ्तार पार्टी पर विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध के खिलाफ हैदराबाद के फलकनुमा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, सोमवार (11 जून) को अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो जारी करते हुए टी राजा ने कहा था कि वोटों की भीख मांगने वाले राजनेता ही इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं, इसलिए वह न तो इस तरह के आयोजन का हिस्सा होंगे और न ही इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। भाजपा विधायक के विरुद्ध पुलिस में शिकायत करने वालों से प्रश्न है कि : 1. जब करवा चौथ पर हिन्दू सुहागिनियों द्वारा व्रत करने पर टिप्पणीयां की जाती है/जा रही थीं, क्या तब उनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज़ की? 2. जब हिंदी फिल्मों में शिव को दूध अर्पित करने पर टिप्पणी की जाती है, तब आपने क्या पुलिस में शिकायत दर्ज़ की? 3. जब होली और दिवाली पर भिन्न-भिन्न प्रकार के विवाद खड़े किये जाते हैं, तब क्या पुलिस में शिकायत दर्ज़ की? आदि आदि अनेकों प्रश्न हैं...