आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार एक भारत जैसा सबसे महान देश जिसे कांग्रेस ने सेक्युलर बना दिया है। लेकिन फिर भी हामिद अंसारी जैसे लोग भारत को मुस्लिमों के लिए असुरक्षित देश बताते हैं, जबकि वह खुद लम्बे वक़्त से उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहे। लेकिन जब डीएसपी अय्यूब पंडित को मस्जिद के बाहर पीट पीटकर मार दिया जाता है तब ऐसे लोग मौन व्रत धर लेते हैं। चीन कर रहा मुस्लिमों पर अत्याचार लेकिन असुरक्षित है भारत अभी चीन ने हाल ही में मुस्लिमों पर कई प्रतिबन्ध लगाए, यहां तक की उनकी नमाज़ की चटाई और कुरान तक जब्त कर ली गयी। यही नहीं उसके बाद होटलों में उईगुर मुस्लिमों के रहने पर प्रतिबन्ध लगा दिया।लेकिन कोई मानवाधिकार वालों का मुँह नहीं फूटा ना ही किसी लेखक ने अवार्ड लौटाए और ना ही कोई वामपंथी मीडिया ने खबर दिखाई। लेकिन अब तो इससे भी ज़्यादा हैरान करने वाली खबर आ रही है खुद इस कट्टर मुस्लिम देश ने ही मुसलमानों के खिलाफ हैरतअंगेज़ फरमान सुना दिया है। इस मुस्लिम शहर में ही मुसलमानों के खिलाफ सुनाया हैरतंगेज़ फैसला ! अभी मिल रही बहुत बड़ी खबर के मुताबिक दुबई जैसे ...