आज(जुलाई 19) राज्य सभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल और कांग्रेसी सांसद आनंद शर्मा ने सांसदों के वेतन का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सिर्फ भारत के सांसदों को सबसे अधिक बदनाम किया जाता है, लोग हमारे बारे में कहते हैं कि ये लोग तो अपनी सैलरी खुद ही बढ़ा लेते हैं लेकिन हमें हमारे सेक्रेटरी से भी कम सैलरी मिलती है. नरेश अग्रवाल ने कहा कि एक सांसद होकर भी मैं सैलरी बढाने का मुद्दा उठा रहा हूँ तो ऐसा लग रहा है कि मैं भीख मांग रहा हूँ, ऐसा क्यों है, सरकार का इस विषय पर क्या कहना है, मुझे आज ही सरकार से जवाब चाहिए वरना मैं वेल में बैठ जाऊँगा. नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस विषय में केंद्र सरकार ने योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक कमेटी बिठाई थी जिन्होंने रिपोर्ट भी सौंपी थी लेकिन आज तक उस रिपोर्ट को अमल में नहीं लाया गया. इस मुद्दे पर बोलते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि हमारी सैलरी कम से कम हमारे सचिवों से अधिक तो होनी ही चाहिए, हमें जितनी सैलरी मिलती है उतना तो हमारे घरों में आने वाले मेहमानों के चायपानी पर खर्च हो जाता है, हम घर चलाने का खर्च कहाँ से निकालें. लोग हमें बदनाम ...