अब नए तरीके से पेट्रोल पंप पर आपकी जेब कट रही है। इसका आपको पता भी नहीं होगा। पेट्रोल पंप पर कार्ड के जरिए पेट्रोल, डीजल भरवाने पर अब आपको कम कैशबैक मिलेगा। पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी ‘कैशबैक’ योजना में कटौती की गई है। ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल भराने के बाद डिजिटल भुगतान पर अब 0.75 प्रतिशत के बजाय केवल 0.25 प्रतिशत छूट मिलेगी। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। यदि दी गयी जानकारी सत्य है तो क्या इस तरह जनता को गुमराह कर उनके साथ छलावा नहीं किया जा रहा? डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के इरादे से 13 दिसंबर 2016 को पेट्रोल और डीजल खरीदने पर भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड जैसे प्लास्टिक मनी से किये जाने पर 0.75 प्रतिशत छूट दी जा रही थी। यह छूट ‘कैशबैक’ माध्यम से दी जा रही थी। भुगतान के तीन दिन के भीतर यह छूट राशि ग्राहकों के खाते में डाल दी जाती थी। तेल कंपनियों ने अब पेट्रोल पंप परिचालकों को दी सूचना में कहा है कि छूट कम कर 0.25 प्रतिशत कर दी गयी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप परिचालकों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर इस बारे में ग्राहकों को सूचना ...