हैदराबाद पुलिस ने नवम्बर 10 को शादी की आड़ में लड़कियों की तस्करी के मामले में दो बहरीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ दो स्थानीय धर्मगुरुओं और एक लॉज के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बहरीन नागरिकों की पहचान मोहम्मद महमूद अब्दुल रहमान महमूद और उनके भाई यूसुफ महमूद अब्दुल रहमान महमूद खैरी के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस ने 5 अन्य तस्करों को भी 14 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है। ANI ✔ @ANI Hyderabad Police arrested 2 Bahrain nationals, 2 clerics & a lodge owner allegedly for human trafficking of girls. 5 other traffickers also arrested for raping a 14-years-old girl. 10:02 PM - Nov 10, 2017 16 16 Replies 66 66 Retweets 68 68 likes Twitter Ads info and privacy पुलिस के अनुसार, कुलसूम बेगम ने पुराने शहर में भवानी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहम्मद महमूद अब्दुल रहमान महमूद ने उनकी 29 बर्षीय बेटी से 24 मई...