Skip to main content

Posts

Showing posts with the label tuglak

पंजाब और गोवा को बर्बाद करने पहुँचा दिल्ली का तुगलक केजरीवाल

दिल्ली को 'स्वर्ग'  बनाने के पश्चात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अब पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के सपने देखने लगे हैं। हम उनके इन सपनों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं कहेंगे, क्योंकि सपने देखना हर व्यक्ति नैसर्गिक अधिकार है, और लोकतंत्र व्यक्ति के सपनों का न केवल सम्मान करता है, अपितु उन्हें साकार कराने के लिए उचित अवसर भी प्रदान करता है। ये सपने व्यक्ति की निजी महत्वाकांक्षाएं भी हो सकती हैं, पर लोकतंत्र किसी की निजी महत्वाकांक्षाओं का भी अपमान न करके उनका भी सम्मान ही करता है। लोकतंत्र में जो व्यक्ति सपने देखता है, या अपनी महत्वाकांक्षाएं पालता है-उनका संबंध लोकहित से होता है और लोकतंत्र लोकहित का संरक्षक है। इसलिए सपने देखने वाले या निजी महत्वाकांक्षाएं पालने वाले हर व्यक्ति से लोकतंत्र यह अपेक्षा करता है कि उसके सपने और निजी महत्वाकांक्षाएं लोकहित के अनुकूल होने चाहिएं। यदि उसके सपनों और निजी महत्वाकांक्षाओं में लोकहित की उपेक्षा है या अवहेलना का अंश है तो लोकतंत्र ऐसे व्यक्ति के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को अलोकतांत्रिक बताकर इतिहास की अदालत को सौंप देता है, औ...

स्विस बैंकों में जमा कालेधन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? -- अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले को लेकर नवम्बर 10 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंकों में जमा कालेधन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? केजरीवाल ने कहा, ‘बच्चा-बच्चा जानता है कि कालाधन स्विस बैंकों में पड़ा है। प्रधानमंत्री जी आपको भी पता था कि कालाधन कहां था। पहले 648 ऐसे लोगों की लिस्ट आई थी, जिनका स्विस बैंकों में अकाउंट था। उस वक्त कांग्रेस सरकार थी। उसने कोई एक्शन नहीं लिया। आपने भी कोई कार्रवाई नहीं की। अंबानी सहित मैंने कईयों के आपको अकाउंट नंबर दिए थे। आज शाम उन 648 लोगों को गिरफ्तार कर लो, पूरे देश में कालाधन खत्म हो जाएगा। लेकिन वो आपके दोस्त हैं।’ केजरीवाल ने कहा, ‘आप कह रहे हैं कि अगर कोई 2.5 लाख से ज्यादा बैंकों में पैसे जमा कराता है तो उस पर आप 200 फीसदी का जुर्माना लगाएंगे। एक रिक्शेवाले या किसान ने दस साल कमाई करके अपने 5-10 लाख रुपए जोड़े होंगे अपने बच्चों की शादी के लिए या फिर अन्य काम के लिए। इस जुर्माने का असर उन लोगों पर पड़ेगा। अरबों-खरबों रुपए वालों पर आपने कोई ...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)