आर.बी.एल.निगम,वरिष्ठ पत्रकार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जनवरी 14 को 6 दिन की यात्रा पर भारत आएंगे। यह 15 साल बाद किसी इजरायली पीएम का भारत दौरा है। इससे पहले 2003 में पीएम एरियल शेरॉन भारत आए थे। यह इजरायली पीएम का किसी देश का सबसे लंबा दौरा भी बताया जा रहा है। 2008 में मुंबई में एक यहूदी केंद्र पर हुए हमले में जिंदा रह गया इजरायली मासूम मोशे होल्ट्सबर्ग भी पीएम बेंजमिन नेतन्याहू के साथ भारत दौरे पर आ रहा है. भारत दौरे के लिए मोशे काफी उत्सुक है. भारत दौरे पर रवाना होने से पहले स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए मोशे ने कहा कि वह अपनी घर वापसी के लिए काफी खुश हैं. मोशे के दादा रब्बी शिमोन रोजनबर्ग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत दौरे के दौरान वह अपने परिजनों से जुड़ी हर एक चीज को जानना चाहता है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे मुंबई हमले में बच गया था मासूम मोशे उन खुश किस्मत लोगों से हैं जो 26 नवंबर 2008 को मुंबई के नरीमन हाउस में हुए हमलों में जिंदा बच गया था. ...